जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
बबेरू, के एस दुबे । बारिश के कारण यमुना नदी के जल स्तर बढने से बाढ ग्रस्त गावो का दौरा कर जिला पंचायत अध्यक्ष किसानो की समस्याओ सुनी और हर संभव मदद का भरोसा दिया ड्रोन कैमरा के जल मग्न खेतो की स्थिति को जाना साथ ही जिलाधिकारी पत्र भेजकर बाढ से हुये किसानो के नुकसान का आकलन करते हुये मुआवजा दिलाये जाने काआश्वासन दिया जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिह पटेल व तहसीलदार लखनलाल राजपूत ने एक दर्जन से
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करते जिला पंचायत अध्यक्ष |
अधिक बाढ प्रभावित गांव मझीवा काजीटोला जलालपुर औगासी बाकल समगरा औदहा मर्का चर्का अरवारी मुडवारा मटेहना सहित गांव मे पहुंच कर बाढ से ग्रस्ति ग्रामीणो से मिले व खेत जलमग्न हो जाने के साथ निचले इलाके के घरो मे भी जल भराव की समस्या देखी और किसानो को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वाढ से प्रभावित किसानो की खेती व प्रभावित घर का शीघ्र निरीक्षण कर नुकसान हुये किसानो को शीघ्र मुवाअजा दिलाये जाने की मांग किया इस दौरान सोहन सिह अकित पटेल दीपक दिनेश कुलदीप चौहान अभिमन्यु सिह मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment