समाजसेवी और ग्रामीणों का आमरण अनशन तीसरे दिन जारी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 16, 2024

समाजसेवी और ग्रामीणों का आमरण अनशन तीसरे दिन जारी

सड़कों को खोदने के बाद मरम्मत के कार्य में की गई मनमानी

बबेरू, के एस दुबे । बबेरू व विसंडा क्षेत्र के गांव गांव तोड़े गए सीसी खडंजा व अन्य मार्गों की दुरुस्ती करण मानक विहीन कार्य नही कराए जाने को लेकर चले रहे तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी है। अभी तक किसी भी अधिकारियो ने सुध नही लिया। भदेहदू गांव निवासी समाजसेवी पीसी पटेल व ग्रामीणों को लेकर तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी रहा। पीसी पटेल जन सेवक ने बताया कि मुख्यमंत्री से लेकर कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री, जिला अधिकारी, उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि एल एन टी कंपनी द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप

समाजसेवी के साथ अनशन में बैठे ग्रामीण।



लाइन खोदकर डाली गई।मार्गों को घटिया निर्माण एवं शासन की मंशा अनुरूप कार्य न करने के लिए शिकायत पत्र लिखकर दिया जिन-जिन गांवों में संस्था के द्वारा घटिया निर्माण किया गया। विभाग द्वारा मेरी ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का भी आरोप लगाया। आज आमरण अनशन भूख हड़ताल का तीसरा दिन भी जारी रहा।अभी तक अधिकारियों के सिर पर जूं तक नहीं रेंगी ग्रामीणों को लेकर के साथ बैठे हैं यदि जल्द सुनवाई नहीं होती तो अगला कदम बड़ा आंदोलन रूप ले सकता है इस मौके पर सभाजीत अंकुर राजा दादू कौशल छोटा गुरु मुन्ना चकाई राम सखी चिंता सरिता मोहिनी राखी अभिलाष चांदी सुनैना अंजलि रेखा विनोद सहित सैकड़ो ग्रामीण अनशन पर बैठे हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages