नवरात्र तक हर हाल में की जाए खोदी गई सड़कों की मरम्म्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, September 27, 2024

नवरात्र तक हर हाल में की जाए खोदी गई सड़कों की मरम्म्त

सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के दौरान नमामि गंगे सचिव ने दिए निर्देश

नियमित रूप से गांवों में पानी की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें

पल्हरी और महोखर गांव का सचिव ने किया भ्रमण

बांदा, के एस दुबे । नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के सचिव डा. राजशेखर ने जनपद की जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में की। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल आपूर्ति के लिए कार्यरत कम्पनियों एलएण्डटी और एनसीसी के परियोजना प्रबन्धकों को कड़े निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गाॅवों में खोदी गयी सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रत्येक दशा में नवरात्रि तक पूरा हो जाए। ऐसा न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई से गुरेज नहीं किया जाएगा। जल निगम के एई एवं जेई गांवों में लगातार निरीक्षण करें।

सर्किट हाउस में मौजूद अधिकारी।

उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन गाॅवों मेें जलापूर्ति प्रारम्भ कर दी गयी हैं, वहां पर नियमित रूप से पानी की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें तथा शेष गाॅवों में मैन पावर को बढाते हुए तेज गति सेे कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने गाॅवोें में की जा रही जलापूर्ति की क्रास चेकिंग भी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह मेें पुनः गाॅवों में जलापूर्ति के कार्यों का निरीक्षण किया जायेगा, निरीक्षण से पूर्व अवशेष कार्यों को प्रत्येक दशा में पूर्ण करायें अन्यथा कडी कार्यवाही सम्बन्धित कार्यदायी कम्पनियों के विरूद्ध की जायेगी। कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन गाॅवों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है, उसमें पाइपलाइन डालने के कार्यों तथा अन्य कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेज गति सेे निर्धारित समय में पूर्ण करायें। उन्होंने पेयजल आपूर्ति में जिन स्थानों पर लीकेज की जानकारी व शिकायत प्राप्त होती है, उनको प्राथामिकता पर लीकेज को ठीक करायें। प्रत्येक दशा में पूरे गाॅव में दोनो टाइम जलापूर्ति कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि विद्युत आपूर्ति के कारण जलापूर्ति में किसी प्रकार की समस्या हो रही हो तो डीजीसेट संचालित करके गाॅवों में जलापूर्ति की जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही की जाए। उन्होंने बैठक से पूर्व जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण के अन्तर्गत ग्राम महोखर एवं पल्हरी का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से जलापूूर्ति किये जाने तथा लीकेज एवं आपूर्ति कितने दिनोें होती है आदि के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए जल निगम एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से पूूरे गाॅव में जलापूर्ति करायी जाए। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कुछ घरों में जलापूर्ति नही हो पा रही है। उन्होंने खोदी गयी सड़कों की मरम्मत के कार्यों का भी निरीक्षण करते हुए वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की फिर से मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बैैठक में डीएम नगेन्द्र प्रताप ने बताया कि जनपद स्तरीय अधिकारियों से योजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों और जलापूर्ति एवं सड़क मरम्मत के कार्यों की चेकिंग कराई गई, संबंधित अधिकारियों व संस्थाओं को कमियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अधिशाषी अभियंता जल निगम तथा कम्पनियों के प्रोजेक्ट मैनेजर तथा सम्बन्धित अभियंतागण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages