दीपावली से पहले गड्ढा मुक्त करें सडकें: प्रभारी मंत्री - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 25, 2024

दीपावली से पहले गड्ढा मुक्त करें सडकें: प्रभारी मंत्री

काननू व्यवस्था व विकास प्राथकिमता की हुई बैठक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उप्र सरकार के श्रम एवं सेवायोजन विभाग के राज्यमंत्री/जिला प्रभारी मंत्री मनोहर लाल उर्फ मुन्नू कोरी की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। शुक्रवार को प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय अधिकारियों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि देश-प्रदेश में जीरो टालरेंस पर कार्य चल रहा है। पुलिस विभाग सतर्कता से कार्य करे। आम जनता को योजनाओं का लाभ दें। मन, विवेक व बुद्धि से कार्य करें। भाजपा सरकार प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री की अगुवाई में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सहायक निबंधक सहकारी समितियों को निर्देश दिये कि डीएपी खाद जो साधन सहकारी समितियों पर भेजी गई है, उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को दी जाये। जिले में किसी भी स्तर पर खाद की कमी नहीं होना चाहिए।

बैठक में निर्देश देते प्रभारी मंत्री।

जिला आबकारी अधिकारी से कहा कि गांव-गांव अवैध शराब बिकने की शिकायतें मिल रही हें। अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिये। अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि 15 नवंबर तक नहरो की सिल्ट सफाई कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाये। लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि दीपावली से पहले सड़कों के गड्ढे भरवा दें। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि जो ट्रांसफार्मर जले हैं, उसे बदला जाये। जो लाइन मैन एक ही क्षेत्र में कई वर्षों से कार्यरत है, उनके क्षेत्र बदले जायें। बैठक में एनएच के अधिकारियों व ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अधिकारियों के प्रतिभाग न करने पर कार्यवाही के निर्देश दिये। एसपी ने कानून व्यवस्था बाबत कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, अपर उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, उप निदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व/प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages