कक्षा सात की इप्सिता प्रथम व कक्षा आठ की श्रृनी रहीं द्वितीय
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । नगर स्थित महर्षि विद्या मंदिर में भारत सरकार के उपक्रम पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत जूनियर वर्ग के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने अपनी चित्रकला के माध्यम से विकसित एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने हेतु अपने मनोभावों का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया और दर्शाया कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत ही देश को प्रगति के उच्चतम् सोपान पर ले जा सकता है।
चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लेतीं छात्राएं। |
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कक्षा 7 की इप्सिता पाल, द्वितीय स्थान पर कक्षा 8 की श्रृनी सिंह और तृतीय स्थान पर सुधांशू तिवारी रहे। सांत्वना पुरस्कार के लिए दिवी पटेल और अपर्णा पाल को चयनित किया गया। प्रथम पुरस्कार विजेता को 2000, द्वितीय को 1500 एवं तृतीय को 1000 रूपये नगद एवं 750 रूपये प्रत्येक को सान्त्वना पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया। आयोजक मण्डल में उप प्रबन्धक अभय प्रताप, उपप्रबन्धक चन्द्रशेखर शर्मा व तकनीकि विशेषज्ञ रजनीश कुमार उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों में सृजनात्मकता, कल्पनाशक्ति और अभिव्यंजनात्मक क्षमता विकसित करने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक विद्यार्थी को समय-समय पर इसमें उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment