विद्युत तार टूटकर गिरने से भाई-बहन की करंट से मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, November 2, 2024

विद्युत तार टूटकर गिरने से भाई-बहन की करंट से मौत

दिवाली हुई फीकी, घर में छाया मातम, मां भी झुलसी

अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । चांदपुर थाना क्षेत्र के बीघनपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। घरेलू बिजली का तार टूटकर साइकिल पर गिरने से भाई-बहन की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिससे दिवाली की खुशियां जहां फीकी हो गई वहीं घर में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम 13 वर्षीय शिवकार किसी काम से बरामदे में खड़ी साइकिल लेने गया था। तभी टूटे हुए तार से साइकिल में करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गया। अपने भाई को करंट से चिपका देख बड़ी बहन ज्योति (17 वर्ष) उसे बचाने दौड़ी,

मृतक भाई-बहन की फाइल फोटो।

लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई। इसके बाद मां शिया जानकी (40 वर्ष) भी बच्चों को बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आकर झुलस गई। छोटी बहन काशिष (5 वर्ष) ने यह भयावह दृश्य देखकर पड़ोसियों को बुलाया, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर डंडों की मदद से तीनों को करंट से अलग किया। सभी को जहानाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया। मां की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। मृतकों के शव घर लाए गए हैं और पिता जगत नरायण नागपुर में एक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्यरत हैं। पुलिस ने भाई-बहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages