प्रदेश के जंगलराज का अंत करेगी जनता : चन्द्रशेखर आजाद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, November 3, 2024

प्रदेश के जंगलराज का अंत करेगी जनता : चन्द्रशेखर आजाद

जाति तोड़ो समाज जोड़ो के नारे को पुनर्जीवित करने की जरूरत 

पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संसद में उठाएंगे आवाज 

फतेहपुर, मो. शमशाद खान  । उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है। जंगलराज कायम है और इस जंगलराज का अंत यहां की जनता मिलकर करेगी। जाति तोड़ो समाज जोड़ो के नारे को पुनर्जीवित करने की जरूरत है। इसी उद्देश्य के तहत वह भ्रमण पर निकले हैं और एक मंच पर बहुजन समाज के लोगों को एकत्र करने का काम किया जा रहा है। यह बात रविवार को राधानगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगीना के सांसद एवं भीम आदर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने कही। जाति तोड़ो समाज जोड़ो अभियान के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल व चौधरी महाराज सिंह भारती की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होने कलेक्ट्रेट स्थित गौतम बुद्ध पार्क में स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात

कार्यक्रम को संबोधित करते भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद।

कार्यक्रम स्थल पहुंचे। जहां बहुजन समाज के लोगों ने उनका माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री आजाद ने कहा कि जाति तोड़ो समाज जोड़ो का नारा महापुरूषों ने दिया था। जिसको बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने भी आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन अब इस नारे को पुनर्जीवित करने की जरूरत है। इसी उद्देश्य को लेकर वह सड़क पर निकले हैं। उन्होने कहा कि जिले में समस्याएं बहुत हैं और यहां की पुलिस निरंकुश है। जिसके चलते ही यहां एक के बाद एक घटनाएं घटित हो रही हैं। उन्होने पीड़ित शिवम कोरी के अलावा दिवंगत प्रिया मौर्या व दिवंगत पत्रकार दिलीप सैनी के परिवारीजनों से मुलाकात की है। उनकी मांगों को संसद में उठाने का काम किया जाएगा। उन्होने पुरानी घटनाआें का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। यहां अब जंगलराज कायम है। इस जंगलराज का अंत प्रदेश की जनता मिलकर करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में भ्रष्ट, निकम्मी व तानाशाह सरकार को उखाड़ फेकेंगी। कार्यक्रम का आयोजन डा. अनूप पटेल ने किया। इस मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष राजेश पाटिल, शिवकुमार, शिवबरन, केपी कोरी, बब्लू मौर्या भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages