35 मजदूरों से 25 दिन तक कराया काम, नहीं दी मजदूरी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 18, 2024

35 मजदूरों से 25 दिन तक कराया काम, नहीं दी मजदूरी

बबेरू ग्रामीण के जमुनिहा पुरवा के ग्रामीणों ने डीएम से की मजदूरी दिलाने की फरियाद

झांसी के गरौंठा में मूंगफली उखाड़ने के काम में लगाया था, मजदूरी मांगने पर दी जानमाल की धमकी

बांदा, के एस दुबे । झांसी के गरौंठा तहसील अंतर्गत जौरी गांव में 35 मजदूर 25 दिनों तक खेतों में लगी मूंगफली उखाड़ते रहे। काम खत्म होन के बाद मजूदरों ने मेहनताना मांगा तो खेत मालिक ने उनसे अभद्रता की और जानमाल की धमकी दी। मनुहार से भी खेत मालिक नहीं पसीजा। मजदूर घर वापस आ गए। सोमवार को मजदूरों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है। बबेरू ग्रामीण के जमुनिहा पुरवा निवासी विशंभर पुत्र शिवमंगल अपने रिश्तेदारों को लेकर मजदूरी करने के ग्राम ग्राम जौरी थाना गुरुसराय तहसील गरौठा मजदूरी करने गए थे। जौरी गांव निवासी मनीष पुत्र ओंकार पटेल ने 35 मजदूरों को अपने खेत में मूंगफली

कलेक्ट्रेट में शिकायत करने आए मजूदर।

उखाड़ने के काम में लगा दिया। सभी मजदूरों की मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन और भोजन व्यवस्था तय हुई थी। काम खत्म होने के बाद मनीष पटेल ने सभी मजदूरों को मजदूरी नहीं दी और अभद्रता करते हुए जानमाल की धमकी दी। मजदूरों ने डीएम को बताया कि इस मामले की शिकायत थाना गुरसरांय में की गई, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। सभी मजदूर किसी तरह से अपने घर वापस आए। मजदूरों ने जिलाधिकारी से खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने और मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीण शिववरण, राजा, शिवप्रसाद, भगवानदीन, विशंभर समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages