मुरांव समिति में भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने की बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 19, 2024

मुरांव समिति में भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने की बैठक

खाद की कालाबाजारी को लेकर जताई नाराजगी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ने एक बैठक मुरांव समिति में की। जिसमें खाद की कालाबाजारी को लेकर जहां नाराजगी जताई गई वहीं एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने की आवाज उठाई। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के जिलाध्यक्ष रीशू सिंह की अध्यक्षता में मुरांव समिति में बैठक हुई। जिसमें बताया गया कि सचिव केपी सिंह राणा द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है। सहयोगी कार्यरत गेंदालाल द्वारा दुकानदार सेट किए जाते हैं। साथ ही ग्राम सभा

मुरांव समिति में बैठक करते भाकियू राष्ट्रीयतावादी के पदाधिकारी।

सखियांव में कृषि समिति का आवंटन न होने से किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। तत्पश्चात एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर कालाबाजारी पर रोक लाए जाने के साथ ही सचिव पर कार्रवाई किए जाने, सहयोगी चपरासी गेंदालाल के कार्यों की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने व ग्राम सभा सखियांव में कृषि समिति का आवंटन किए जाने की मांग की गई। जिससे किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, उमेश कुमार, अनिल कश्यप, फूल सिंह, राम सहाय, राजेश सिंह, तेज बहादुर सिंह, रामू, विजय पाल, बद्री विशाल, गुरू प्रसाद, विनोद सिंह भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages