उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 19, 2024

उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में

भोजन की बर्बादी रोकने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । युवा विकास समिति ने सरकंडी स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय में पोस्टर लगाया कर बच्चों को जागरूक किया कि भोजन की बर्बादी न करें उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाए नाली में।समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अन्न को देवता माना जाता है और उसकी पूजा की जाती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता उपाध्याय ने कहा कि यहां खाने को बर्बाद करना पाप माना जाता है। इसके बावजूद भी तमाम लोग अन्न तथा खाद्य पदार्थों को बर्बाद करते हैं और प्लेट में झूठन छोड़ देते हैं। दूसरी ओर

प्रधानाचार्य को पत्रक सौंपते समिति के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा।

तमाम लोग भूख से बेहाल रहते हैं। उत्सवों के अवसर पर भारी भीड़ इकट्ठी होती है। भीड़ द्वारा खाना भी उतना ही अधिक बर्बाद किया जाता है। अब ये बुरी आदत लोगों के जीवन का हिस्सा बन गई है। इसी गंदी आदत को बदलने के उद्देश्य से लोगों को खाने की बर्बादी न करने के लिए जागरूक करना पड़ेगा और ये हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर धर्मेंद्र शुक्ला, योगेंद्र, हरिओम वाजपेई रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages