अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाओं की न हो कमी : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 18, 2024

अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाओं की न हो कमी : आयुक्त

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मंडल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मंडल स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी चिकित्सालयों में महत्वपूर्ण जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता रखने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएचएम के अन्तर्गत जिन चिकित्सकों की भर्ती आउटसोर्स के अन्तर्गत की जानी है कि समीक्षा करते हुए हमीरपुर जनपद में आयुष चिकित्सकों की शीघ्र जनपद स्तरीय इंटरब्यूब कराकर भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभार्थियों की स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यक जांच कराकर लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये। ई संजीवनी पोर्टल के कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद हमीरपुर

बैठक को संबोधित करते मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी

और चित्रकूट में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने तथा आभा आईडी के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए तेज गति से पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। आयुक्त ने मण्डल में कार्यरत सीएचओ के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश अपर निदेशक स्वास्थ्य को दिये। उन्होंने महिला एवं पुरूष नसबन्दी के अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक आयोजित किये जाने वाले एनएसबी कार्यक्रम के अन्तर्गत नसबन्दी कार्य को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएचएम के अन्तर्गत कार्यरत स्टाफ के समय पर वेतन भुगतन किये जाने तथा आशाओं के चयन की प्रक्रिया को भी सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुए शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिये। उन्होंने कार्यरत आशाओं के समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जनपद चित्रकूट एवं हमीरपुर एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराये जाने के निर्देश सीएमओ को दिये। उन्होंने एनसीपी व सीबीएसी स्क्रीनिंग प्रोग्राम को मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के पर्यवेक्षण में कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. रेखा रानी, प्रभारी संयुक्त विकास आयुक्त, उप निदेशक महिला कल्याण, समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूटधाम मण्डल, यूनीसेफ, डब्लू एचओ के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages