गुणवत्ता चेक कर समय से कार्य पूर्ण करने की दी हिदायत
अमृत 2.0 अभियान के तहत 134.25 लाख की लागत से हो रहा निर्माण
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । शहर के मसवानी वार्ड के निबहरा मुहल्ले में अमृत 2.0 अभियान के तहत 134.25 लाख रूपये की लागत से पक्के धोबी घाट का निर्माण कराया जा रहा है। कार्य का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को चेयरमैन, सभासद व ईओ मौके पर पहुंचे और गुणवत्ता को चेक किया। कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने कहा कि इस पक्के धोबी घाट का निर्माण हो जाने से इस पेशे से जुड़े लोगां को आसानी हो जाएगी। जल्द ही इस घाट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ न किया जाए।
निर्माणाधीन धोबी घाट का निरीक्षण करते चेयरमैन, ईओ व सभासद। |
मैटेरियल अच्छे किस्म का लगाया जाए। ईओ ने कहा कि घाट का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करके नगर पालिका को हैण्ड ओवर किया जाए। इस मौके पर सभासदों में विनय तिवारी, शादाब अहमद, पवन द्विवेदी, शहजाद अनवर, विवेक यादव, भिक्कू मामा, अरुण यादव, राम सिंह पटेल, गुड्डू यादव, साबिर, नफीस अहमद, श्यामू जायसवाल, आशु सिंह, रश्मि के अलावा पालिका के सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, अवर अभियंता व अध्यक्ष पीए गुलाब सिंह, मोहम्मद हबीब आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment