हथगाम थाने के बिसुई नहर के पास करने जा रहे थे गौकशी
तमंचा, कारतूस, एक गौवंश समेत उपकरण बरामद
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । शुक्रवार को हथगाम थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम से दो गौकशों की बिसुई नहर के पास महुआ व आम के बाग में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक अभियुक्त जहां घायल हो गया वहीं दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घायल का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस, एक गौवंश समेत उपकरण भी बरामद किए हैं। लगातार दूसरे दिन गौकशों से पुलिस की मुठभेड़ होने पर गौ हत्या व गौ तस्करी से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करते सीओ। |
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि हथगाम थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम शुक्रवार को इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए शाहपुर तिराहा के समीप आकर मिले। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि बिसुई नहर के पास महुआ व आम के बाग में कुछ लोग गौकसी करने के इरादे से मौजूद हैं। सूचना मिलते ही संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बाग की घेराबंदी कर ली। पुलिस से अपने आपको घिरता देख एक गौकश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में इलियास पुत्र मुख्तार निवासी रामपुर मुआरी थाना हथगांव के पैर में गोली लगनेसे घायल हो गया। पुलिस ने उसके अलावा दूसरे गौकश अफसर अली पुत्र अशरफ अली निवासी रामपुर मुआरी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से दो तमंचा 315 बोर, तीन खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, एक गौवंश, एक कुल्हाड़ी, चार चाकू, एक लकड़ी का ठिहा, दो बंडल काली पन्नी व एक पीली बड़ी पन्नी (तिरपाल), एक मोटर साइकिल व 320 रूपये नगद बरामद किए। पुलिस ने घायल का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया और सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। एएसपी ने कहा कि गौकशों के विरूद्ध लगातार हो रही कार्रवाई से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना हथगाम से उपनिरीक्षक निकेत भारद्वाज, देवेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक सतीश कुमार, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक राजन कनौजिया, हेड कांस्टेबल कृष्ण बहादुर सिंह, कांस्टेबल वीरेन्द्र पाल, अरुण कुमार, दीपक सिंह, महेन्द्र पाल, दीपक यादव के अलावा एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव, उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, अभिमन्यु पटेल, बृजेश कुमार पाल, राहुल कुमार व अमन कुमार शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment