दिलीप सैनी हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 6, 2024

दिलीप सैनी हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

आरोपियों के पास से चाकू, कार व नगदी बरामद 

घायल आरोपी को अस्पताल में कराया भर्ती

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी दो सगे भाईयों को मलवां थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ के समीप हुई मुठभेड़ के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के दो नामजद आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। पुलिस ने इस दौरान आरोपियों के पास चाकू, कार और नगद रूपए बरामद किया है। गौरतलब है कि बीती 30/31 अक्ूटबर की मध्यरात्रि बिसौली गांव स्थित दिलीप सैनी की उनके ही यार्ड में चाकुओं से गोदने के साथ ही गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या उनके ही करीबियों ने की थी। मृतक पत्रकार सैनी की पत्नी ने नौ नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इससे पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए

मुठभेड़ में घायल आरोपी को लेकर जाती पुलिस।

गठित टीमें आसपास के जिलों समेत मोबाईल फोन की लोकेशन के आधार पर एमपी तक गई, लेकिन आरोपी उनके हाथ नहीं लगे। सोमवार को आरोपियों की अदालत में सेरेंडर अप्लीकेशन डाली गई तो पुलिस की सक्रियता और भी बढ़ गई। बुधवार की भोर पहर हाईवे से सटे ग्राम वाहिदपुर कैंची मोड़ के समीप इंटेलीजेंस विंग की टीम व मलवां थाना पुलिस संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी, तभी एक रेनाल्ड क्विड़ कार पर दो लोग सवार आते दिखाई पडे़। पुलिस ने वाहन रोकने का इशारा किया तो मुड़ कर पीछे भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दिया तो एक युवक कार से उतर कर कार चला रहे व्यक्ति के ललकारने पर पुलिस की ओर जान से मारने की नीयत से फारिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ चलाई गई पुलिस की गोली उसके पैर पर जा धंसी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में ले लिया। इस दौरान दूसरा युवक भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार घायल ने अपना नाम अनुराग तिवारी पुत्र वंकिम चन्द्र तिवारी निवासी बड़ी सरसई थाना खागा बताया। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि पकडे गये अभियुक्त अनुराग तिवारी व आलोक कुमार वितारी पुत्रगण वंकिम चन्द्र तिवारी निवासी बड़ी सरसई थाना खागा हाल मुकाम रामगंज पक्का तालाब थाना सदर कोतवाली पत्रकार हत्याकांड में फरार चल रहे थे। उन्होने बताया कि पकड़े गये आरोपी भाइयों के पास से एक कार, एक तमंचा 315 बोर, कारतूस व खोखा के अलावा 42 सौ रुपये नगद बरामद किया गया है।

नहीं बताई गई हत्या की वजह

पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के आज मुख्य आरोपी दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन सक्षम अधिकारी ने हत्या के कारणों का जिक्र नहीं किया, जो चर्चा का विषय है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages