कानपुर, संवाददाता - महिला शिक्षा मंडल कानपुर की संचालिका सुश्री सीता देवी की अध्यक्षता में राजस्थान भवन कराचीखाना कानपुर नगर में प्रेस वार्ता हुई जिसमें संचालिका ने बताया कि मंडल की संचालिका ब्रम्हलीन गायत्री देवी की प्रेरणा से मण्डल का ७६वां वार्षिक अधिवेशन दिनांक ०६ नवंबर से १० नवंबर तक राजस्थान भवन कराचीखाना में आयोजित होने जा रहा है। विश्व शांति के लिए श्री गीता ज्ञान यज्ञ आचार्य पंडित श्री आनन्द कुमार गौड़ के मार्गदर्शन में होगा।संगीतमय श्रीराम कथा अमृतवर्षा साध्वी सहृदय गिरी जी के मुखारविंद से श्रवण करने का शौभाग्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन,ध्वजा रोहण, गीता पाठ व सत्संग से होगा। अनुभूति ( श्रीराम कथा विशेषांक) पत्रिका का विमोचन होगा। छोटे छोटे बच्चों द्वारा गीता पर आधारित नायक भी प्रस्तुत किए जाएंगे। पंचदिवसीय आयोजन में नगर के गणमान्य बन्धु, जनप्रतिनिधि, महिला नेत्री,समाजसेवी, सन्त
महात्माओं को भी मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। सुश्री सीता देवी ने बताया कि यह महिलाओं द्वारा संचालित प्रदेश की एकमात्र संस्था है जो विगत ७५ वर्षों से महिलाओं के उत्थान, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक विकास के लिए निरंतर कार्यरत है।कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला व नरेश वंशल, अभिनेत्री श्रीमती श्री गीता अग्रवाल, गीता ज्ञान यज्ञ यजमान श्रीमती श्री लक्ष्मी व सतीश गुप्ता, कथा यजमान श्रीमती श्री गायत्री व हनुमान प्रसाद कनोडिया , मानस यजमान श्रीमती श्री जानकी व हरवंश गुप्ता जी है। प्रेस वार्ता में प्रमुखरूप से सुश्री सीता देवी संचालिका, गीता अग्रवाल,मीरा गर्ग, डॉक्टर बृजबाला सिंघल, गायत्री कनोड़िया, हीरा अवस्थी,ज्योति गुप्ता, नीति गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र अवस्थी, राम प्रकाश कपूर,रजनीश सेठी, अनिल त्रिपाठी, सूरज पाल सिंह, चन्दन अवस्थी आदि प्रमुखरूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment