राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिले में किए ताबड़तोड़ निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, November 5, 2024

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिले में किए ताबड़तोड़ निरीक्षण

जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियों को दूर करने की सीएमओ को हिदायत

वन स्टाप सेंटर, कंपोजिट विद्यालय हसवा, प्राथमिक विद्यालय शाहीपुर व मदरसे का भी किया दौरा

फतेहपुर, मो. शमशाद खान । उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने जिला महिला चिकित्सालय, वन स्टाप सेन्टर, कम्पोजिट विद्यालय हसवां, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय शाहीपुर व मदरसा दारूल उल्म गौसिया आबूनगर नई बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला महिला चिकित्सालय में मेडिकोलीगल सेन्टर, पीकू वार्ड एवं जच्चा बच्चा केन्द्र को देखा। जिसमें मेडिकोलीगल सेन्टर बन्द पाया गया। जिसके संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि वर्तमान में मेडिकोलीगल के लिए एक महिला चिकित्सक नियुक्त हैं जोकि मेडिकोलीगल करने के साथ ही ओपीडी भी करती हैं। महिला चिकित्सक की कमी को पूर्ण करने हेतु अब तक किए गए पत्राचार की प्रति उपलब्ध कराये जाने के साथ महिला चिकित्सक की नियुक्त हेतु व्यक्तिगत प्रयास किये जाने हेतु सदस्या ने निर्देशित किया। पीकू वार्ड में 11 बेड के सापेक्ष 14 बच्चे

जिला अस्पताल का निरीक्षण करतीं राज्य महिला आयोग की सदस्य।

निरीक्षण दौरान पाये गए। जिसमें सीएमओ को अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने के साथ ही नवजात बच्चों की टैग के माध्यम से पहचान रखे जाने की हिदायत दी ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके। उन्होंने कहा कि जिला महिला चिकित्सालय में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। सदस्य ने कम्पोजिट विद्यालय हसवां का निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर की घास को जल्द से जल्द साफ कराये जाने एवं स्कूल के सबमर्सिबल मोटर की खराबी को सही कराने के निर्देश प्रधानाध्यापिका को दिये। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि समस्त कार्य प्रधान कराते हैं जल्द ही वार्ता करते हुए सभी कार्य पूर्ण करा लिये जायेगें। कम्पोजिट विद्यालय शाहीपुर के निरीक्षण में एमडीएम के तहत बन रहे भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया। मदरसा दारूल उल्म गौसिया के निरीक्षण में शासन के निर्धारित विषयों की बच्चों को शिक्षा दिये जाने के साथ ही मदरसे में साफ-सफाई का विशेष ध्यान करने हेतु निर्देशित करने के साथ-साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी समय-समय पर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के सदस्य ने बिंदुवार समीक्षा बैठक की। जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, मुख्यालय आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages