गोष्ठी में गंगा की स्वच्छता के प्रति दिलाई शपथ
फतेहपुर, मो. शमशाद खान । जिला गंगा समिति के तत्वाधान में ओम घाट भिटौरा में गंगा उत्सव मनाया गया। जिसमें स्वर्णिमा सिंह ने भजन एवं गोष्ठी के माध्यम से गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के बारे में जानकारी दी। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज, जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी, नमामि गंगे के क्षेत्रीय सहसंयोजक पंकज त्रिवेदी, जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिम्पल, गंगा समग्र के कुलदीप सिंह भदौरिया मौजूद रहे। ओम घाट पर दूजी देवी इंटर कॉलेज के बच्चों ने रंगोली, पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। गोष्ठी में डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि चार नवंबर 2008 को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था इसके उपलक्ष्य में हर वर्ष 4 नवंबर को गंगा उत्सव का आयोजन किया जाता है। गोष्ठी में स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा
गंगा की स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाते आयोजक। |
कि गंगा माँ को अपार चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। प्रदूषण, औद्योगिक कचरा और मानवीय लापरवाही ने उनकी पवित्रता को खतरे में डाल दिया है। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम इस पवित्र नदी की रक्षा और संरक्षण करें। जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह रिंकू लोहारी ने कहा कि गंगा उत्सव इस लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह गंगा माँ का उत्सव है, उनके पुनरुत्थान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि है। डीपीओ ज्ञान प्रकाश तिवारी ने सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि गंगा को स्वच्छ रखें, कूड़ा फेंकने से बचें और कचरे का जिम्मेदारी से निपटान करें। पानी का संरक्षण करें, पानी की बर्बादी को कम करें। सतत प्रथाओं को बढ़ावा दें, अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण-हितैषी आदतें अपनाएं। गंगा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्मिता सिंह संयोजक रोटी घर, गंगा समग्र की कविता रस्तोगी पूर्व नामित सभासद भाजपा, गायत्री परिवार के रामस्वरूप गुप्ता, वीरेंद्र साहू, अरुण शुक्ला राजेश द्विवेदी अंकित दीक्षित उदित नारायण द्विवेदी उत्कर्ष त्रिवेदी, वन विभाग के एसडीओ राकेश शर्मा, दीपक कुमार, सुभाष कुमार, राजू, रामराज सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment