मजाक रास नहीं आने पर की गई थी महिला की हत्या - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 7, 2024

मजाक रास नहीं आने पर की गई थी महिला की हत्या

नरैनी क्षेत्र के पड़मई गांव में रिश्ते के देवर ने भाभी को उतारा था मौत के घाट

बांदा, के एस दुबे । नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पड़मई गांव में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछतांछ के दौरान कहा उसकी भाभी अक्सर उससे मजाक करती थीं, जो उसे पसंद नहीं था, इसी के चलते उसने हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है। गौरतलब हो कि दो नवंबर की रात थाना नरैनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पड़मई में एक महिला की अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस सम्बन्ध में मृतका के ससुर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना नरैनी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। एसपी ने हत्या के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था। जांच के क्रम में वैज्ञानिक और तकनीकि साक्ष्यों के संकलन व संदिग्धों से पूछताछ से मिले सुराग के चलते गुरुवार को नरैनी पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त की पहचान की और नसैनी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त सुनील उर्फ बुक्का ने पूछतांछ में बताया कि मृतका

पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी।

आशा पत्नी शारदा कुशवाहा उसकी रिश्ते की भाभी लगती थी, वह आए दिन उससे हंसी मजाक करती थी। मृतका अक्सर मजाक में अपने छोटे लड़के को सुनील उर्फ बुक्का का लड़का बताती थी, कहती थी कि वह उससे शादी करेगी। मजाक में अभियुक्त की मां से कहती थी कि सुनील सारा पैसा मुझे देता है, इससे अभियुक्त की मां अभियुक्त से काफी नाराज रहती थी। मृतका के हंसी मजाक से अभियुक्त सुनील उर्फ बुक्का काफी नाराज रहता था, उसने कई बार अपनी भाभी से इन सब के लिए मना भी किया। अभियुक्त सुनील उर्फ बुक्का ने क्रुद्ध होकर आशा उपरोक्त की हत्या की योजना बनाई। 2 नवंबर की रात अभियुक्त सुनील छत के रास्ते मृतका आशा के घर पहुंचा। वहां अपने बच्चों के साथ सो रही थी। अभियुक्त ने आशा के सिर पर डण्डे से वार किया, इससे वह बेहोश हो गई। फिर वह उसे घसीटकर बाहर ले गया और घर के पीछे ले जाकर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को कचरे व पत्तियों से ढक दिया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा व ईंट बरामद की गई है। एसपी ने मामले का सफल अनावरण करने वाली टीम को 10 हजार रुपए के पुरस्कार से पुरस्कृत किया। पुलिस  टीम में कोतवाली प्रभारी नरैनी राममोहन राय, उप निरीक्षक इंदल यादव, इबरार सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल अनुभव, ऋषभ शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages