जरा याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 18, 2024

जरा याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए

जिला अस्पताल में 12 पदाधिकारियों ने किया रक्तदान

बांदा, के एस दुबे । हुतात्मा दिवस के मौके पर अयोध्या में 30 अक्टूबर 1990 को श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में एक क्रूर आतताई शासक द्वारा निर्मम गोलीकांड में प्राणों को बलिदान करने वाले कारसेवकों की स्मृति में बजरंद दल ने सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्देश्य था कि कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से अपने प्राण न गवाए। रक्तदान शिविर में प्राण न्योछावर करने वाले कारसेवकों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर सीडीओ वेदप्रकाश मौर्य, पूर्व चिकित्साधिकारी संपूर्णानंद, जिलाध्यक्ष चद्रमोहन बेदी, संगठन मंत्री अतुल कुमार, विभाग संयोग अजय, विभाग सह संयोजक शंभू, जिला उपाध्यक्ष प्रकाशचंद्र त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रेखा भटनागर,

जिला अस्पताल में रक्तदान करता बजरंग दल पदाधिकारी।

जिला मंत्री दीपू दीक्षित, जिला संयोजक केपी प्रजापति, नगर अध्यक्ष सनी धुरिया, जिला व गांव के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। रक्तदान में 12 कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया। 60 सनातनीय बंधुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। बजरंग दल अपने मूल सिद्धांत सेवा, सुरक्षा, संस्कार पर चलने वाला संगठन है और अपने इस मूलमंत्र पर चलते हुए हम राष्ट्र और धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए हमेशा तत्पर हैं। काल के कपाल पर लिखी "पाप और क्रूरता" की लेखनी को कोई भी धूल मिटा नहीं सकती दिन बीतने या दुनिया छोड़ने से किसी के अपराध क्षमा योग्य नहीं हो जाते। कहा गया कि आतताई के कृत्यों को न भूले हैं और न कभी भूलेंगे, कभी भी माफ नहीं किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages