समस्याओं को लेकर किसान सभा ने किया प्रदर्शन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, November 18, 2024

समस्याओं को लेकर किसान सभा ने किया प्रदर्शन

एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद खान । किसानों की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा ने खागा तहसील प्रांगण में प्रदर्शन किया तत्पश्चात एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर सभी मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। सोमवार को उत्तर प्रदेश किसान सभा के अध्यक्ष राधेरमण पाण्डेय की अगुवई में पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण पहुंचे। जहां प्रदर्शन करने के पश्चात राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें कहा गया कि रबी की फसलों की बुआई में डीएपी सहित कीटनाशक दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं। किसान खाद पाने के लिए समितियों के मुख्यालय में खड़े रहत हैं। किसानों का पलेवा सूख रहा है। किसान बिना खाद या नकली खाद का इस्तेमाल करके अपने को संतोष कर रहा है। खाद माफिया मालामाल हो

तहसील प्रांगण में प्रदर्शन करते किसान सभा के पदाधिकारी।

रहे हैं। किसानों का शोषण हो रहा है, एमएसपी का कहीं अता-पता नही है। समूचे प्रदेश में इस समय बड़े पैमाने पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया जाता है। विडम्बना है कि सरकारी अस्पतालों में डाक्टर जांच एवं दवाओं की बेहद कमी है। प्राइवेट इलाज, जांच, दवाएं बेहद महंगी है। मांग किया कि खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, धान खरीद में बिचैलियों को रोकते हुए सभी किसानों का सरकारी खरीद केन्द्र से एमएसपी पर धान की खरीद की जाए तथा किसानों को किसी तरह से परेशान न किया जाए, विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों का इलाज सस्ता सुलभ सरकारी अस्पतालों में किया जाए, झांसी मेडिकल कालेज अग्निकाण्ड में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करके समुचित मुआवजा दिया जाए। इस मौके पर दयाराम, मन्नालाल, मोतीलाल, रामचन्द्र, राधेरमण पाण्डेय, सुमन सिंह, राम बाबू भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages