विज्ञान फाउंडेशन ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर 150 लोगों का किया परीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 22, 2024

विज्ञान फाउंडेशन ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर 150 लोगों का किया परीक्षण

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विज्ञान फाउंडेशन ने चाइल्ड फंड के सहयोग से मऊ ब्लॉक के कोलमजरा गांव में स्वास्थ्य समन्वयक रीना सिंह ने बताया कि विज्ञान फाउंडेशन मानिकपुर ब्लॉक के 28 गांव व मऊ ब्लॉक के 31 गांवो मे कार्यक्रम चला रही है। रविवार को विज्ञान फाउंडेशन चाइल्ड फंड के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य समन्वयक रीना सिंह ने बताया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा प्री प्राइमरी, प्राइमरी, अपर प्राइमरी व हायर एजुकेशन, आजीविका रोजगार, उद्यमिता, सशक्तीकरण, चाइल्ड प्रोटेक्शन व युवाओं के विकास के लिए काम करते हैं। स्वास्थ्य विभाग से डॉ नीरज सिंह, डॉ सुलेखा, डॉ शैलेन्द्र सिंह व पवन तथा हंस फाउंडेशन से समन्वयक अतुल गुप्ता, डॉ अनिल, प्रशांत, दिलीप, रीता का सहयोग रहा।

हाईजीन किट लिये किशोरी।

हंस फाउंडेशन ने अतिथियों से 25 किशोरियों को हाइजिन किट व एनीमिक किशोरियों को पोषक लड्डू बांटे। हाइजिन किट में सैनिटरी पैड, कंधी, तौलिया, साबुन, नेलकटर शामिल था। किट देकर संदेश दिया कि स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य कैंप में आने वाले बच्चों के बाल व नाखून कटवाए गए, ताकि समाज में स्वच्छता का संदेश जाये। स्वास्थ्य कैंप में 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। महिलाओं, बच्चों, वृद्धों की जांच कर दवाइयां बांटी गई। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सुशीला, प्रधान बरगढ़ शैलेश शुक्ला, रोहिनी, अखिलेश कुमार, स्वाती मौर्या, रीता, ज्योति, सपना व संध्या आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages