रामघाट की सीढ़ियों में सिल्ट की सफाई शुरू - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 22, 2024

रामघाट की सीढ़ियों में सिल्ट की सफाई शुरू

नगर पालिका चला रही अभियान

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महाकुंभ की तैयारियों को लेकर नगर पालिका की सफाई टीम ने रामघाट के छोटेपुल के पास मंदाकिनी नदी में जमा सिल्ट की सफाई की। सातवें दिन की सफाई में एक फीट ऊंची सिल्ट को हटाया गया। घाट पूरी तरह से निष्प्रयोज्य व गंदगी से भरे थे। रविवार को बुंदेली सेना जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि महाकुंभ तक सफाई अभियान लगातार जारी रहेगा। पहले छह दिनों तक अजीत सिंह की टीम ने मन्दाकिनी नदी में सफाई कार्य कर नगर पालिका को जागरूक किया और फिर सातवें दिन से नगर पालिका के सफाई कर्मी इस सफाई अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। छोटेपुल से बडे हनुमान मंदिर तक नदी के रैंप में जमा सिल्ट व मलबा हटाया जा रहा है। पन्नालाल घाट की स्थिति खराब है, यहां तीन मीटर चैड़े हिस्से में एक फीट ऊंचा मलबा जमा था। नगर पालिका की सफाई टीम का उद्देश्य घाट को स्नान योग्य बनाना है, ताकि महाकुंभ में  श्रद्धालुओं को कोई


यह फोटो 22 सीकेटी एक में है।

परेशानी न हो। सफाई के बाद घाट को पचास मीटर तक नहाने योग्य बनाया जाएगा। बुंदेली सेना ने सिंचाई विभाग से नदी की सफाई के लिए नांव लगाने व रामघाट पर सीढ़ियों से काई हटाने की अपील की है। सफाई अभियान के लिए नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, ईओ लालजी व सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला का आभार जताया। महाकुंभ के लिए रामघाट की सफाई तो हो रही है, लेकिन घाटों को रोशन करने वाली लाइटें विभागीय खींचतान की वजह से बंद पड़ी हैं। छोटेपुल से बड़े हनुमान मंदिर तक की लाइटों की देखरेख सिंचाई विभाग करता था, लेकिन अब ये जिम्मेदारी नगर पालिका को सौंप दी गई है। वहीं नगर पालिका का कहना है कि ये पर्यटन विभाग का कार्यक्षेत्र है। तीनों विभाग एक-दूसरे पर अपनी जिम्मेदारी डाल रहे हैं, लेकिन समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। बुंदेली सेना ने डीएम से अपील किया कि इस समस्या का जनहित में तत्काल समाधान करायें, ताकि घाटों को रोशन कर श्रद्धालुओं व पर्यटकों को असुविधा से बचाया जा सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages