19 जनवरी 2025 को आयोजित होगा वृहद विधिक साक्षरता शिविर, सुप्रीम कोर्ट/ हाई कोर्ट के जज होंगे शामिल : अपर जिला जज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

19 जनवरी 2025 को आयोजित होगा वृहद विधिक साक्षरता शिविर, सुप्रीम कोर्ट/ हाई कोर्ट के जज होंगे शामिल : अपर जिला जज

देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश झांसी 16 दिसम्बर से 24 दिसम्बर के मध्य जनपद के विभिन्न जजों के साथ विभागीय अधिकारियों की होगी बैठक 

36 के सापेक्ष 30 विभागों ने दी विभागीय योजनाओं से आच्छादित संख्यात्मक लाभार्थियों की जानकारी : अपर जिला जज 

उच्चतम न्यायालय द्वारा आम जनता के नाम संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 

जनपद झांसी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल, मेगा विधिक साक्षरता शिविर के सफल आयोजन 

सम्बंध में हुई बैठक 

झांसी : आज विकास भवन स्थित सभागार में श्री पद्म नारायण मिश्रा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी के निर्देशन पर श्री शरद कुमार चौधरी, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में वृहद विधिक साक्षरता/ सेवा शिविर के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए श्री शरद कुमार चौधरी,अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 19 जनवरी 2025 को जनपद में आयोजित होगा मेगा विधिक साक्षरता शिविर, जनपद  पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल है। अतः नजीर बनाते हुए संवेदनशील होकर शिविर को सफल बनाने में अपना सहयोग करें। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं माननीय हाईकोर्ट के जज भी शामिल होंगे। 

   


     वृहद विधिक साक्षरता सेवा शिविर के सफल आयोजन के सम्बंध में आयोजित बैठक में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 के मध्य जनपद के विभिन्न जजों के साथ विभागीय अधिकारियों की पृथक-पृथक बैठक आयोजित होगी। बैठक में विभागीय अधिकारी अपने विभाग की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया की 02 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 मध्य जज द्वारा लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके की विभागीय योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। 

          उन्होंने उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की जो भी विभागीय समस्याएं हैं, उन्हें भी इस कार्यक्रम के माध्यम से उच्चतम स्तर पर पहुंचाया जा सकता है। आप सभी के लिए यह एक अवसर है, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त समस्त जानकारियाँ यदि न्यायपालिका के स्तर पर पहुँचे तो कार्यपालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सके।

         श्री शरद कुमार चौधरी अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा की कार्यक्रम इसका उद्देश्य जनता के लिए जो योजनाएँ सरकार द्वारा संचालित की जा रही है उन्हें उनका लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि विभागों से योजनाओं की जानकारी सहित डाटा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, 30 विभागों ने सूचनाएं उपलब्ध करा दी है। शेष विभाग भी जल्द ही सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत जनपद में 19 जनवरी 2025 को एक वृहद मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होगा जिसमें वंचित लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। बैठक से पूर्व नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार ने अपर जिला सचिव/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्वागत करते हुए समस्त अधिकारियों को विभागीय योजनाएं एवं योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसपी सिटी श्री ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार, डीडीएम नाबार्ड श्री भूपेश पाल, डीआईओएस श्रीमती रति वर्मा, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा सहित समस्त सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण व प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages