देवेश प्रताप सिंह राठौर वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश, झांसी - तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय जी पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन माननीय शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगेंद्र उपाध्याय के कर कमलो द्वारा किया गया जो चर्चा का विषय रही, विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर में इनक्यूबेट हो रहे स्टार्टअप मेमोर टेल प्राइवेट लिमिटेड ने प्रोफेसर मुकेश पांडे के जीवन वृत पर एक पुस्तक प्रकाशित की इस पुस्तक को कुलपति के अनुभवो के आधार पर संकलित किया गया है एवं किस प्रकार से उन्होंने पहले इंडस्ट्री फिर एकेडमिक्स और एकेडमिक्स में भी असिस्टेंट प्रोफेसर से अपना
जीवन शुरू करके किस प्रकार से कुलपति पद तक की यात्रा की मेमोर टेल के फाउंडर एवं डायरेक्टर सहज़ेब खान एवं अभिनव शाक्य ने बताया कि प्रो. मुकेश पांडेय के जीवन चक्र में आए हुए सभी संघर्षों एवं उपलब्धियां का विस्तृत विवरण है, 6 चैप्टर में विभाजित यह यह पुस्तक विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन का काम करेगी, इस अवसर पर मंडला आयुक्त झांसी विमल दुबे भी उपस्थित रहे, संकलन मे अनिल बौहरे, अतुल खरे के विशेष सहयोग रहा एवं डॉ अनुपम व्यास ने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का संचालन किया।
No comments:
Post a Comment