चेकिंग के दौरान ट्रक से गैर प्रांत की 312 पेटी शराब बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 3, 2024

चेकिंग के दौरान ट्रक से गैर प्रांत की 312 पेटी शराब बरामद

पंजाब प्रांत की शराब को ट्रक से लेकर जा रहे थे तस्कर

पुलिस की चेकिंग देख ट्रक छोड़कर भागे, तस्करों की तलाश जारी

फतेहपुर, मो. शमशाद । मलवां थाना व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के सौंरा ओवर ब्रिज के पहले चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को रोक लिया। जिससे पुलिस टीम ने गैर प्रांत की 312 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस की चेकिंग देखकर तस्कर पहले ही ट्रक छोड़कर भाग निकले थे। इस बड़ी बरामदगी पर एसपी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए बताया कि पंजाब प्रांत की शराब थी। जिसे बरामद कर लिया गया था। शराब व ट्रक सहित कीमत लगभग 65 लाख रूपए है। 

पुलिस टीम द्वारा पकड़ी गई गैर प्रांत की शराब।

एसपी धवल जायसवाल के अनुसार जिले में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मलवां थाना पुलिस व इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त टीम मगलवार को कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मलवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम सौरा में ओवर ब्रिज से पहले चेकिंग कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस टीम की चेकिंग को देखकर ट्रक नं. आरजे-29जीबी/2314 का चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया है। गाड़ी के पास जाकर देखा तो कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। ट्रक को मलवां थाना मलवां पर लाकर चेक किया गया तो उसमें किनारे पर नमक के कट्टे व बीच में शराब की पेटियां रखी थी। जिनको निकालकर चेक किया तो आफिसर च्वाइस ब्रांड की 171 पेटी, मैकडावल नं0 1 ब्राण्ड की 141 पेटी कुल 312 पेटी शराब बरामद हुई। जिन पर सेल इन पंजाब आनली लिखा हुआ है। जिनकी कीमत लगभग 1256240 रूपए है। ट्रक सहित इसकी कीमत लगभग 65 लाख रूपए है। पुलिस ने इस मामले में चाहत पुत्र यासीन निवासी ग्राम भवानीपुर खेरू बुधौन सहसवान बुधौन व एक अज्ञात प्रकाश में आया है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में इंटेलीजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार चतुर्वेदी, कांस्टेबल पवन चौधरी, राजकुमार, जय प्रकाश बघेल, राम सिंह पटेल के अलावा मलवां थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी, उपनिरीक्षक अरूण कुमार यादव, कांस्टेबल सतीश सिंह, सुधांशु शुक्ला, सुनील कुमार, नीरज कुमार, चालक कैलाश यादव शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages