चेयरमैन ने आकूपुर में सीसी रोड का किया शिलान्यास - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 3, 2024

चेयरमैन ने आकूपुर में सीसी रोड का किया शिलान्यास

नगर पालिका क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराना प्राथमिकता : राजकुमार

फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एवं वार्ड के सभासद विवेक सिंह उर्फ सुशील यादव के साथ लेकर वार्ड नं 1 अजगवां के आकूपुर गाव में सीसी रोड का शिलान्यास किया। शिलान्यास करने के बाद चेयरमैन ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक वार्डों में जर्जर पड़ी सड़कों को बनवाया जाएगा। उन्होने कहा कि शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम होगा।

आकूपुर में सीसी रोड का शिलान्यास करते चेयरमैन राजकुमार मौर्य।

श्री मौर्य ने कहा कि अजगवां वार्ड के आकूपुर में सीसी रोड का शिलान्यास कर दिया गया है जल्द ही यह रोड बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे आने-जाने वाले लोगों को कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा और जलभराव आदि की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। इस मौके पर सभासद मो. आरिफ गुड्डा, निर्माण विभाग के जेई अमर सिंह के अलावा वार्डवासियों में सूरज, चंदन, सुरेश, गोपाल, गुड्डू, शिवम एवं शिवदेस मौर्य टीकू पुनीत शत्रुघ्न आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages