चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उपनिदेशक/प्रभागीय वनाधिकारी रानीपुर टाइगर रिजर्व ने नरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में रेल गाड़ी से जंगल की लकड़ी की अवैध ढुलान की रोकथाम को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भिन्न-भिन्न समय पर छापा व आकस्मिक जांच वन्यजीव प्रतिपालक रानीपुर टाइगर रिजर्व तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी कर्वी की अगुवाई में सात रेंजों के क्षेत्रीय वनाधिकारियों, सचलदल प्रभारी व कर्मचारियों की टीम बनाकर टिकरिया, मारकुण्डी, बहिलपुरवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की जांच हुई। टिकरिया रेलवे स्टेशन पर मानिकपुर-सतना पैरेंजर में अवैध लकड़ी चार कुंतल लोड मिली। जिसे चीतल वन विश्राम गृह मारकुण्डी में सुरक्षित रखवाया गया।
बरामद अवैध लकडी। |
बहिलपुरवा रेलवे स्टेशन पर आकस्मिक छापा व जांच में प्रयागराज झॉसी पैसेंजर के रुकने पर 33 गट्ठे 12 कुन्तल जंगल से अवैध लकडी बरामद मिली। बरामद लकडी को सुरक्षा की दृष्टि से निकट वन चैकी में रखवायी गयी। बरामदगी दौरान कोई भी अभियुक्त सामने नहीं आया। जिसने उक्त लकड़ी को अपने स्वामित्व का होना बताया। आकस्मिक छापा व जांच दौरान सम्बन्धित रेलवे स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक/स्टेशन मास्टर को भविष्य में जंगली प्रकोष्ठ के अवैध अभिवहन को सचेत करते हुए सहयोग प्रदान करने की मांग की।
No comments:
Post a Comment