अन्ना गौवंशों संरक्षित करने को डीएम ने दिये निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 18, 2024

अन्ना गौवंशों संरक्षित करने को डीएम ने दिये निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। बुधवार को किसान दिवस में किसानों द्वारा समय से नहरों का संचालन कराने, सिंचाई को विद्युत की निरंतर सप्लाई करने, अन्ना गौवंशों को संरक्षित कराने, बन्दर व नीलगाय के नियंत्रण को प्रबन्ध करने, यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने, किसानों की अधिगृहित भूमि का मुआवजा सम्बन्धित कम्पनी यूपीडा से दिलाने, चकबन्दी द्वारा चक का निस्तारण के तहत समस्या रखी। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को किसानों की समस्या का समाधान कर अवगत कराने के निर्देश दिये। किसान दिवस में केवीके गनीवा के वैज्ञानिक

 बैठक में निर्देश देते डीएम।

डाॅ मनोज कुमार ने मौसम, फसल में खरपतावार के निस्तारण व फसल सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी दी। उप कृषि निदेशक राजकुमार ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उप कृषि निदेशक राजकुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत एसएम कश्यप, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी एमएल धर्मान, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, एआर काॅपरेटिव राजकुमार, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र, अगली जिला प्रबंधक इंडियन बैंक अनुराग शर्मा, डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद्र झा, तुलसीराम, राज कुमार, देवेन्द्र कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी, शैलेन्द्र सिंह, राज किशोर, जसवंत सिंह, नीलकण्ठ द्विवेदी, उदयनारायण सिंह आदि किसान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages