डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्र का लिया जायजा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 13, 2024

डीएम-एसपी ने परीक्षा केन्द्र का लिया जायजा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शनिवार को होने वाली यूपीपीसीएस परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने त्यागी इंटर कालेज व कृषक इंटर कालेज भौंरी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। परीक्षा में 4032 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिसके लिए जिले में 9 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में पारदर्शिता को 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 9 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। जिनकी जांच खुद डीएम और एसपी ने की। परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से एक घंटे पहले पहुंचने का निर्देश

 निरीक्षण करते डीएम-एसपी।

दिया गया है। किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना सख्त मना है। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी अरुण कुमार सिंह ने भी अभ्यर्थियों को निष्पक्ष माहौल का भरोसा दिलाते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। जिले में परीक्षाओं की सुचारू व्यवस्था के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद है। अधिकारियों ने सभी स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। यह परीक्षा प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है, लेकिन डीएम और एसपी की सक्रियता से जिले में शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages