भोपाल विज्ञान मेला में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वेस्ट टू वर्थ मॉडल को मिला पुरस्कार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 31, 2024

भोपाल विज्ञान मेला में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के वेस्ट टू वर्थ मॉडल को मिला पुरस्कार

मॉडल प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थी हुए सम्मानित

चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि  : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सृजित साइंस के इनोवेशन मॉडल को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित चार दिवसीय विज्ञान मेला-2024 के समापन अवसर पर पुरस्कृत किया गया। ग्रामोदय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए बताया कि भोपाल के जंबूरी मैदान में 27 से 30 दिसंबर तक विज्ञान भारती और मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के फिजिकल साइंस डिपार्टमेंट के दो मॉडल प्रदर्शित किए गए थे। संकाय के अधिष्ठाता प्रो एसके चतुर्वेदी व नोडल अधिकारी डॉ सीताशरण गौतम ने बताया कि बीएससी सेकंड ईयर के स्टूडेंट ग्रुप किशन गुप्ता, आशीष यादव, बुद्धराम, प्रांशु सिंह द्वारा तैयार किए गए मॉडल में मुख्यतः नारियल के वेस्ट से नारियल तेल, चारकोल, कृषि अपशिष्ट चारकोल और मिट्टी उपयोग करके उपयोगी ईंधन केक बनाना व नारियल खोल से तेल तैयार करना दिखाया गया। जिसके मेंटर विशेषज्ञ प्राध्यापक डॉ गिरधर माथनकर और दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के शिव कुमार सविता ट्रेनर थे। स्टूडेंट समूह के इस मॉडल को भोपाल विज्ञान मेला 2024 का प्रोत्साहन पुरस्कार मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ अनिल कोठारी, विज्ञान भारती के राष्ट्रीय  संगठन मंत्री शिव कुमार शर्मा एवं विज्ञान भारती के अमोघ गुप्ता ने प्रदान किया। दूसरे मॉडल का शीर्षक परमाणु संरचना था। जिसे अभिषेक एवं शिव शिरोमणि ने प्रस्तुत किया। जिसके मेंटर डॉ बृजेश शुक्ला थे।


पुरस्कृत मॉडल सृजन प्रक्रिया को किया साझा----

भोपाल विज्ञान मेला 2024 में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सूखे नारियल से तैयार किए गए मॉडल को विज्ञान मेला में वेस्ट टू वर्थ के तहत पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने चारकोल को पीसकर मिट्टी के साथ धुआं रहित ब्रिकेट का निर्माण कर उसके उपयोग का प्रदर्शन कुशलता पूर्वक किया। पर्यावरण पोषक और व्यर्थ कचरे से उपयोगी वस्तुओं (चारकोल, ईधन केक व तेल) का निर्माण एक अभिनव प्रयास रहा। पुरस्कृत मॉडल के मेंटर डॉ गिरधर माथनकर और ट्रेनर शिव कुमार सविता सहित विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा को दिया है। आयोजकों ने मेला में शामिल प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages