चारपाई के नीचे जल रही आग ने बुजुर्ग महिला को सुलाई मौत की नींद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 25, 2024

चारपाई के नीचे जल रही आग ने बुजुर्ग महिला को सुलाई मौत की नींद

मऊ, चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : ठंड से बचाव के लिए चारपाई के नीचे आग जलाकर सोई बुजुर्ग महिला की मौत रात्रि में आग से झुलसने के कारण हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। यह हृदय विदारक घटना मऊ तहसील के इटवा रामपुर गांव में बुधवार को सबेरे भोर के समय हुई। बताया गया कि 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला संतोषिया पत्नी स्व नंदू अपने तीन बेटों के साथ गांव में रहती थी। पति नंदू के निधन के बाद उसके तीनों बेटों भइयालाल, नत्थू व राजू ने आपस में बंटवारा कर लिया था। जिसके चलते संतोषिया अपनी छोटे बेटे राजू के साथ रहती


थी। बीते मंगलवार की शाम खाना खाने के बाद संतोषिया को ठंडक का अहसास हुआ। जिसके चलते उसने अपनी चारपाई के नीचे आग जला ली और उसके बाद रजाई ओढ़कर सो गई। इस दौरान बुधवार को भोर के समय चारपाई के नीचे जल रही आग में लपटे उठने लगी और संतोषिया का बिस्तर उसकी चपेट में आ गया। कुछ की देर में वह बुरी तरह झुलस गई और उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे रैपुरा थाना प्रभारी श्याम प्रताप सिंह पटेल ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages