लिंक एक्सप्रेस-वे व डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति को हुई बैठक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

लिंक एक्सप्रेस-वे व डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति को हुई बैठक

कार्य न करने वाले लेखपालों को करें निलंबित: मंडलायुक्त

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता व जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की मौजूदगी में गोंडा गांव में लिंक एक्सप्रेस-वे से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कैम्प से सम्पन्न हुई। सोमवार को मंडलायुक्त ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि लिंक एक्सप्रेस-वे व डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति साथ-साथ करायें। डीएम से कहा कि नायब तहसीलदार व तहसीलदार लगाकर कार्य में प्रगति करायें। एसडीएम सदर को कार्यों को निरीक्षण के निर्देश दिये। कहा कि कितने किसानों से बैनामा हो रहा है, उसको प्रतिदिन अपडेट करते रहें। जो लेखपाल कार्य नहीं करता है, उसको निलंबित करें। आयुक्त ने कहा कि जिन किसानों की सहमति हो रही है, बैनामा करायें। समस्या होेने पर डीएम बतायें। ये मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, प्राथमिकता से कार्य करायें। उन्होंने कहा कि अहमदगंज गांव की प्रगति ठीक नहीं है, एक हफ्ते के अंदर कार्य पूरा करायें। अगर नहीं होता है तो संबन्धित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करें। उप्र सरकार बैनामा का चार गुना पैसा सर्किल रेट से दिया जा रहा है। जिन किसानों का बैनामा नहीं हुआ है, जो भूमि एक्सप्रेस-वे पर आ रही है, उसका बैनामा करायें, बैनामा के बाद पैसा आप लोगों के अकाउंट में तत्काल भेजा जाएगा। उन्होंने भुगतान के बारे में जानकारी ली एवं कहा कि जिसका अवशेष रह गया है, तत्काल भुगतान करायें। उन्होंने आगे प्रधान गोंडा को निर्देश दिये कि किसानों से वार्ताकर अधिक से अधिक किसानों का बैनामा करायें। आयुक्त ने कहा कि हाईवे बन जाने के बाद क्षेत्र व जिले का चहुंमुखी विकास होगा। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने कहा कि जो दिशा निर्देश आयुक्त ने दिये हैं, उसे तीन दिन के अंदर पूर्ण करायें।

 अधिकारियों को निर्देश देते मंडलायुक्त।

इसी क्रम में आयुक्त ने डिफेंस कॉरिडोर व राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731ए राम वन गमन मार्ग के पैकेज-5  को भूमि अधिग्रहण की प्रगति की बैठक कंपोजिट विद्यालय महाराजपुर पहाड़ी में हुई। उन्होंने डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि कैंप लगाकर अभियान चलाकर अधिक से अधिक भूमि अधिग्रहण करायें, जहां लेखपाल कम है तो वहां पर लेखपालों को लगाकर कार्य शीघ्र पूरा करायें। इस मौके पर एडीएम एफआर उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम सुश्री पूजा साहू, राजापुर आलोक कुमार सिंह, मानिकपुर पंकज वर्मा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल धर्मान, उप निबंधक कर्वी राजेश सिंह सहित आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages