एसपी ने सीओ लाइन को स्थानांतरण की दी विदाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 2, 2024

एसपी ने सीओ लाइन को स्थानांतरण की दी विदाई

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीओ लाइन/यातायात राजेश द्विवेदी का चित्रकूट जिले से फर्रुखाबाद स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह में उन्हे भावभीनी विदाई दी। सोमवार को विदाई समारोह में एसपी अरुण कुमार सिंह ने स्थानान्तरित क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी को फूल-माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। निरीक्षक के रुप में जिले में अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया है। क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी ने कहा कि चित्रकूट की जनता व पुलिस विभाग से ढेर सारा स्नेह मिला,

स्मृति चिन्ह भेंट करते एसपी।

जिसे मैं कभी भुला नही पाऊंगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने कहा कि पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। कुछ पदाधिकारी ऐसे होते है, जो अपने कार्य के बदौलत एक अलग छाप छोड़ जाते है, जिन्हे लोग भूल नही पाते हैं। इस मौके पर सीओ सिटी राजकमल, सीओ मऊ यामीन अहमद, सीओ प्रशिक्षु फहद अली व प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, निरीक्षक परितोष दीक्षित, प्रभारी आईजीआरएस निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, प्रधान लिपिक आनंद मोहन शुक्ला आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages