अयाह-शाह विधायक की चौखट पर ग्रामीणों ने लगाई गुहार
फतेहपुर, मो. शमशाद । दो दिन से लापता हुए युवक की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी अब तक कोई सुराग न मिल पाने से उसके परिजन ग्रामीणों संग अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता की चौखट पर पहुंचे और एक शिकायती पत्र देते हुए गुमशुदा की तलाश शीघ्र करवाए जाने के लिए पुलिस को निर्देशित किए जाने की गुहार लगाई है। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम मटिहा गांव निवासी गीता देवी पत्नी संतोष लोधी रविवार को ग्रामीणों संग अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता उर्फ बब्लू की चौखट पर पहुंची और एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पति संतोष लोधी शराब पीने का आदी है। बीस दिसंबर की शाम सात बजे घर से बिना बताए कहीं चले गए थे। जिनकी काफी खोजबीन
अयाह-शाह विधायक की चौखट पर खड़े ग्रामीण। |
की लेकिन कोई सुराग न लगा। जिस पर उन्होने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दो दिन बीत जाने के बावजूद अब तक उसके पति की तलाश पुलिस नहीं कर पाई है। जिससे वह बेहद परेशान है। उसे आशंका है कि कहीं उसके पति के साथ कोई हादसा या घटना न हो जाए। उसने विधायक से पति की तलाश करवाए जाने के लिए पुलिस को निर्देशित किए जाने की गुहार लगाई है। इस मौके पर उमेश कुमार, शिव प्रसाद, लाल बाबू, हरीचन्द्र, राजकरन लोधी, मनोज सोनी, राजू साहू, कल्लू लोधी, रानू कुमार, कामता प्रसाद, शिवभजन साहू, बच्चा तिवारी, विनीत दुबे, शिव दुलारी, शिवबली भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment