बाबा साहेब के विचारों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज: शिवशंकर यादव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 21, 2024

बाबा साहेब के विचारों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज: शिवशंकर यादव

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर अपमानित बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। शनिवार को समाजवादी पार्टी ने इस बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता कर्वी बस स्टैंड स्थित पार्टी कार्यालय से अमित शाह के माफी मांगो के नारे लगाते हुए सदर  तहसील पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में डॉ अंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान देने पर अमित शाह से सार्वजनिक माफी की मांग की गई। सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस तरह के बयान से संविधान और बाबा साहेब के आदर्शों का अपमान हुआ है और पिछडा, दलित, अल्पसंख्यक की भावनाओं को ठेस पहुंचा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने आगे कहा कि अगर अमित शाह माफी

लोकसभा में अमित शाह के बयान पर सपा ने किया जोरदार प्रदर्शन

नहीं मांगते, तो उनका आंदोलन तीव्र होगा। शिव शंकर यादव ने कहा कि हम बाबा साहेब के विचारों व संविधान की रक्षा के लिए हर संभव संघर्ष करेंगे। प्रदर्शन के दौरान इलाके में पुलिस तैनात की गई थी, ताकि शांति व्यवस्था बनाई जा सके। एसडीएम सुश्री पूजा साहू ने ज्ञापन को राष्ट्रपति तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव, राष्ट्रीय सचिव समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी मान सिंह पटेल, समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष रोहित यादव, जिला सचिव राजकिशोर विश्वकर्मा, रितुराज वर्मा, अमर पटेल, महेन्द्र यादव, कैलाश बौद्ध, संतोष कोटार्य, राजेन्द्र यादव, हीरालाल पटेल समेत तमाम समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages