चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण/बिक्री की रोकथाम का जारी अभियान में पुलिस ने दो लोगों के कब्जे से 36 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया। शनिवार को बरगढ थाने के दरोगा राधेश्याम सिंह ने सिपाही हिमांशू के साथ श्यामबाबू उर्फ छोटू पुत्र राजकरन निवासी मुरका बरगढ़ को 17 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया।
अवैध शराब के साथ महिला। |
इसी क्रम में मऊ थाने के दरोगा अनूप कुमार शुक्ला ने सिपाही नन्दलाल व महिला सिपाही राखी देवी के साथ फूलकली आदिवासी पत्नी साधु आदिवासी हनुमानगंज रैपुरा को 19 क्वार्टर देशी शराब समेत गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment