स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में सीएसजेएमयू विजेता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 13, 2024

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में सीएसजेएमयू विजेता

विवि के यूआईईटी की टीम बनी विजेता, मिला एक लाख का ईनाम और ट्रॉफी

कानपुर, प्रदीप शर्मा - स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) में छत्रपति शाहू जी महाराज  विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने कानपुर और विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। देश भर के प्रमुख तकनीकी संस्थानों के मध्य आयोजित हैकाथॉन इवेंट में विश्वविद्यालय के यूआईईटी के स्टूडेंट्स चैंपियन बने है। छह सदस्य टीम में विश्वविद्यालय के नव सृजन (टीम लीडर), अनुजा वर्मा,  नमन सिंह, सूर्यांश गुप्ता, निखिल सिंह, आदित्य प्रताप ने हैकाथॉन में हिस्सा लिया था। विजयी छात्रों को कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने बधाई दी और इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया। प्रो. पाठक ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स हर सेक्टर में नाम कमा रहे है। एसआईएच में छात्रों की यह उपलब्धि दूसरे स्टूडेंट्स को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।  

वर्धमान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, हैदराबाद में आयोजित हुए इस हैकाथॉन के फाइनल में सीएसजेएमयू की टीम ने पहले टॉप फाइव में स्थान हासिल किया। जिसमें आई.आई.आई. टी कोटा, एमिटी यूनिवर्सिटी जालंधर, आई.आई.आई. टी. वडोदरा,ओ. पी. जिंदल यूनिवर्सिटी, श्री वैष्णव विद्यापीठ इंदौर ने भी हिस्सा लिया था। सीएसजेएमूय की टीम ने सभी संस्थानों को पीछे छोड़ इस कैटगरी में जीत हासिल की। सिंटेक्स वीवर्स नाम से विश्वविद्यालय की टीम ने डिपार्टमेंट ऑफ अर्थ साइंस की तरफ से दिए गए टास्क में जीत हासिल की।  

सीएसजेएमयू में एसआईएच के समन्वयक इंजी संजय सिंह ने बताया कि इस इवेंट में विजेता टीम को एक लाख का ईनाम और ट्रॉफी प्रदान की गयी है। इस साल आयोजित हुए इस हैकाथॉन में विभिन्न संस्थानों/विश्वविद्यालयों से कुल 49000 टीमों (प्रति टीम 6 सदस्य) ने भाग लिया। हैकाथॉन में हर टीम को एक प्रॉब्लम ऑफ स्टेटमेंट दिया जाता है, जिसे टीम के सदस्य सुलझा कर अपनी कैटगरी में आगे बढ़ते हैं। प्रत्येक प्रॉब्लम ऑफ स्टेटमेंट के लिए, ग्रैंड फिनाले के लिए 5 टीमों का चयन किया जाता है। प्रत्येक संस्थान से प्रॉब्लम ऑफ स्टेटमेंट के लिए एक टीम को नामांकित किया जा सकता है। टीमों का पंजीकरण 26/8/24 से शुरू होकर 8/9/24 तक किया गया था जिसमें कुल 56 टीमों ने सीएसजेएमयू में पंजीकरण कराया। जिनमें से 34 टीम को नेशनल इवेंट के लिए नॉमिनेट किया गया। इन 34 टीमों में से सिंटेक्स वीवर्स की टीम ने फाइनल में जगह बनाई और अपनी कैटगरी में जीत हासिल की। इंजी संजय सिंह ने बताया कि मेन इवेंट से पहले आंतरिक स्तर पर भी सीएसजेएमयू में हैकथॉन 19-20 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया था।


क्या है एसआईएच- 

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) एक प्रमुख राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसे शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल और एआईसीटीई द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली कुछ सबसे महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने में शामिल करना है। नवाचार और व्यावहारिक समस्या-समाधान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया, एसआईएच छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए अपने रचनात्मक समाधान विकसित करने और प्रदर्शित करने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान करता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages