हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद । विद्युत विभाग की ओर से लगातार राजस्व वसूली को लेकर अनेक प्रकार के उपाय किए जा रहे हैं। बकाएदारों के ऊपर विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। साथ ही अनेक योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक वसूली का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विद्युत पावर सब स्टेशन हथगाम के अंतर्गत गांव रज्जीपुर में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत सब डिविजनल ऑफीसर वीर बहादुर सिंह के दिशा निर्देशन में विद्युत अवर अभियंता के. कृष्ण यादव के नेतृत्व में कैंप लगाया गया। जिसमें राजस्व वसूली की गई।
कैप लगाकर राजस्व जमा करवाते विद्युत कर्मी। |
एक मुश्त समाधान कैंप क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। विभाग द्वारा तीन दिन पूर्व माइक से उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट कराया गया था कि विद्युत बकाया बिल न जमा करने पर विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। मंगलवार को कैंप में उपभोक्ताओं ने एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिल जमा कर लाभ उठाया। विद्युत कैंप समाधान योजना के अंतर्गत तीन लाख बीस हजार रुपए का राजस्व वसूला गया। कैंप में लाभ पाने के लिए 45 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया ताकि उन्हें 31 दिसंबर तक एक मुश्त समाधान योजना का लाभ मिल सके। कैंप में एसडीओ के साथ विद्युत अवर अभियंता के.कृष्ण यादव, कार्मिक मोहम्मद यूनुस, शिवकरन, अखिलेश कुमार, सचिन कुमार, धर्मेंद्र सिंह यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment