विजेता टीम को नरौली प्रधान प्रतिनिधि ने किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 17, 2024

विजेता टीम को नरौली प्रधान प्रतिनिधि ने किया सम्मानित

हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास खंड के पट्टीशाह में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में नरौली खुर्द की टीम विजेता रही। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुरताब खान ने गांव पहुंचने पर खिलाड़ियों को सम्मानित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद फतेहपुर के चेयरमैन राजकुमार मौर्य रहे। क्रिकेट का फाइनल नरौली खुर्द एवं मंगरेमऊ के बीच हुआ। निर्धारित 16 ओवर में मंगरेमऊ की टीम ने 99 रन बनाए जिसमें महेंद्र कुमार का योगदान 35 रनों का रहा। जवाब में नरौली खुर्द की टीम ने सात विकेट से जीत हासिल कर ली। नरौली की ओर से विनय कुमार ने चार विकेट के साथ-साथ बहुमूल्य 45 रन बनाए। विनय कुमार मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। प्रारंभिक जोड़ी अज्जू सोनी और विनय कुमार ने 40 रन का योगदान किया। तीन विकेट खोकर नरौली ने जीत हासिल कर ली। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे नगर

विजेता टीम को सम्मानित करते नरौली प्रधान प्रतिनिधि।

पालिका परिषद फतेहपुर के चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की। युवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुरताब खान ने क्रिकेट टूर्नामेंट जीत कर गांव का नाम रोशन करने के लिए कप्तान सहित खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। वे अपनी ग्राम सभा में खेल को बढ़ावा देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे। श्री खान ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी आगे बढ़ते रहें और जीत हासिल करते रहें ताकि ग्राम सभा का नाम रोशन होता रहे। वे हर तरह की सहायता करते रहेंगे। इस मौके पर महफूज सिद्दीकी, तौसीफ अहमद, रिंशू कुमार, आफताब खान, अशफाक खान, शहबाज उर्फ बबलू, मोहम्मद आलम, परवेज अहमद, गुलफाम खान, दाऊद खान, मुंशाद उर्फ पोलार्ड, शोएब खान मोहम्मद, जीशान, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages