मोबाइल पर डाउनलोड करें महाकुंभ मेला मोबाइल ऐप, प्राप्त कर सकते हैं जानकारियां
महाकुंभ हेल्प लाइन 1920, पुलिस हेल्प लाइन 112 ,आपदा हेल्पलाइन 1077 के बारे में बताया
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने और वहां से वापस आने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिये। बांदा समेत पड़ोसी जनपदों की सड़कों को दुरुस्त किया जाए। दुर्घटना प्वाइंटों पर डिवाइडरों का इंतजाम किया जाए। इसके साथ ही साइनेज बोर्ड लगाए जाने के निर्देश एनएचआई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही हेल्प लाइन नंबरों के बारे में भी निर्देशित किया गया। आयुक्त के साथ ही डीआईजी अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में महाकुंभ संबंधी बैठक का आयोजन हुआ। कहा गया कि पड़ोसी जनपदों में सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने कुम्भ मेला प्रयागराज में जाने वाले लोगों के हितों और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य मार्गों व दुर्घटना वाले स्थानों पर
बैठक को संबोधित करते चित्रकूटधाम मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व मौजूद अधिकारीगण |
साइनेज, बोर्ड लगाये जाने के निर्देश एनएचआई एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। अधिक व्यस्तम स्थानों पर यातायात की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जनपद चित्रकूट के रैपुरा और बरगढ़ के राष्ट्रीय राज्यमार्ग-35 में सड़क दुर्घटना वाले स्थानों में बचाव के लिए प्रि-फैब्रिकेटेड डिवाइडर की व्यवस्था किये जाने के लिए एनएचआई के अधिकारी को निर्देश दिये, इसके साथ ही शिवरामपुर में पुलिया को ठीक कराने व रिफलेक्टर लगाये जाने के निर्देश दिये। जनपद के मुख्य मार्गों में लाइनिंग कराये जाने व मुख्य मार्गों पर साइनेज बोर्ड की व्यवस्था करने के निर्देश एनएचआई एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में आपदा की स्थिति में महाकुम्भ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112, आपदा हेल्पलाइन 1077 संम्पर्क व मदद प्राप्त करने के लिये संम्पर्क कर सकते हैं। महाकुम्भ मेला मोबाइल एप डाउनलोड करें और मेला की जानकारी प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक अपना आयुष्मान कार्ड साथ में रखें, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में सरकारी और निजी चिकित्सालय में आयुष्मान योजना के अतर्गत मुफ्त इलाज प्राप्त हो सके। मेला क्षेत्र में अत्याधिक भीड़ की सम्भावना होने के दृष्टिगत गर्भवती महिलाएं विशेष सावधानी बरतें। बच्चों, वृद्धजनों एवं गर्भवती महिलाओं को अकेले स्नान ना करने दें। सरकारी नल, वाटर एटीएम के पानी का उपयोग करें और खाने पीने के लिए उबालकर इस्तेमाल करें। बैठक में डीएम नगेन्द्र प्रताप, अपर आयुक्त द्वितीय भगवान शरण, एनएचआई के मृत्युन्जय कुमार, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता सहित अधिाशाषी अभियंता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment