छात्रावास निर्माण के लिए समर्पण निधि में करें सहयोग - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 9, 2024

छात्रावास निर्माण के लिए समर्पण निधि में करें सहयोग

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की आयोजित हुई बैठक

मासिक बैठक में संगठन के कार्यों पर की गई चर्चा

बांदा, के एस दुबे । जेल रोड स्थित साहब तालाब के सामने स्थित पंचवटी आश्रम कार्यालय में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। मासिक बैठक में सामूहिक रूप से संगठन की ओर से किए गए कार्यों की चर्चा हुई और संगठन को गति देने पर चर्चा की गई। प्रस्तावित छात्रावास निर्माण के लिए निधि समर्पण में सहयोग के लिए तेज गति से कार्य करने की बात कही गई। बेठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राम सिंह कछवाह सिंधनकलां ने की। मासिक बैठक शुरू होने से पहले भगवान राम और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया। इसके बाद मासिक बैठक शुरू हुई। बैठक में सामूहिक रूप से संगठन द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा हुई, संगठन को और अधिक गति देने की चर्चा विस्तार से हुई। प्रस्तावित छात्रावास निर्माण के लिए निधि समर्पण में सहयोग के लिए तेज गति से कार्य करे, क्योंकि निमार्ण कार्य में

बैठक के पूर्व भगवान के चित्र पर माल्यार्पण करते पदाधिकारी।

बहुत बहुत धन लगना है, इसलिए समाज के कार्यकर्ता अधिक से अधिक बन्धुओं से मिले, जिसके जो सम्पर्क है,इस धन संग्रह के कार्य में अपनी ऊर्जा लगा दे, तभी ये निमार्ण का प्रकल्प पूरा हो पाएगा। बैठक में भूमि पूजन के सम्बन्ध में सर्वसम्मति से तय हुआ कि भूमि पूजन बेहतर तरीके से होना चाहिये। भूमि पूजन फरवरी माह में करवाने की सहमति बनी, जल्द ही तारीख सुनिश्चित की जाएगी। भूमि पूजन में आमंत्रित सभी बन्धु, पांच-पाच हवन की आहुतियां डालेंगे, भूमि पूजन के निमंत्रण पत्र पूरे जनपद और ग्रामीण अंचलों में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ता, टोली बनाकर सभी बन्धुओं के पास पहुंचायेंगे और भूमि पूजन कार्यक्रम में अनुरोध के साथ आमंत्रित करेंगे, जिससे भूमि पूजन कार्य को भव्यता प्रदान की जा सके। बैठक का संचालन महासचिव शान्ति भूषण सिंह गौतम (पचनेही) ने किया। अध्यक्ष राम सिंह कछवाह ने सभी का आभार जताया। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मीडिया प्रभारी पीके सिंह, रमजोर सिंह चंदेल (संरक्षक), धीरेन्द्र सिंह गौर (कोषाध्यक्ष) पिपरहरी, रामनरेश सिंह कछवाह (उपाध्यक्ष), रामनरेश सिंह चौहान, प्रेम सिंह (सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर), राम जियावन सिंह गौतम (उपाध्यक्ष), रणजीत सिंह (उपाध्यक्ष), बालेन्द्र सिंह गौतम (उपाध्यक्ष), राजेश सिंह (अध्यक्ष, बड़ोखर ब्लाक), दिनेश बाबू (पचनेही), ब्रजेश कुमार सिंह, राजेश किशोर सिंह, शिव मोहन सिंह (महोखर), शिव शरण सिंह सेंगर, अमरपाल सिंह राजावत, दिनेश सिंह चंदेल, अटल सिंह परिहार, वीरेन्द्र सिंह सेवानिवृत्त सूबेदार, गोरेलाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, शान्ति भूषण सिंह गौतम (पचनेही) महासचिव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages