कर-करेत्तर की वसूली में तेजी लाएं : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 18, 2024

कर-करेत्तर की वसूली में तेजी लाएं : डीएम

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टाम्प देयकों, आबकारी, व्यापार कर, परिवहन आदि विभागों की कर-करेत्तर वसूली की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि कर करेत्तर वसूली में तेजी लाएं। लक्ष्य के अनुरूप करों की वसूली को पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष करों की वसूली तेजी के साथ करें। उन्होंने व्यापार कर व मध्यम सिंचाई की वसूली में वृद्धि करने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डी में प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाये जाने तथा लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने की बात कही। उन्होंने नरैनी में व्यापार कर की वसूली बढ़ाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विविध देयकों की वसूली तथा विभिन्न आरसी की वसूली की समीक्षा करते हुए आरसी की वसूली के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के सहयोग से मिलान कराकर वसूली कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित तहसीलदारों को दिये।

बैठक को संबोधित करते डीएम नगेंद्र प्रताप

उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए पुराने वादों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि ठण्ड से बचाव के लिए अपने-अपने क्षेत्र के रैन बसेरों को संचालित रखने के निर्देश दिये। प्रमुख भीड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाये जाने और गरीब लोगों को कंबल वितरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने हदबन्दी के मामलों का निस्तारण प्राथमिकता पर राजस्व निरीक्षकों के द्वारा कार्यों को कराये
मौजूद अधिकारी।

जाने के निर्देश दिये। बैठक में डीएम ने मत्स्य पट्टा आवंटन की फीडिंग पूर्ण किये जाने, भूमिहीनों को कृषि पट्टा आवंटन शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 10 बड़े बकायेदारों से धनराशि की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में तेजी लाकर वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित करों की वसूली लक्ष्य के अनुरूप तेज गति से करें। बैठक में एडीएम राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव समेत सभी एसडीएम, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, तहसीलदार और कर-करेत्तर विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages