शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, जलाए गए अलाव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, December 15, 2024

शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, जलाए गए अलाव

रविवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तो अधिकतम 22 डिग्री 

फतेहपुर, मो. शमशाद । दिसम्बर माह में सर्दी अपना कडा रूख अख्तियार कर रही है। बीते कई दिनों से चल रही शीतलहर के कारण लोगों को गलन का एहसास करा रही है। हालांकि दिन में निकल रही धूप से लोगों को कुछ राहत मिल रही है। सुबह शाम लोगों को अलाव तापने की जरुरत पड रही है। सर्दी को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टाप, शादीपुर चौराहा, रेलवे क्रासिंग समेत अन्य प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों में अलाव जलवा रहा है।

नगर पालिका के अलाव में ठण्ड से बचने के लिए आग तापते लोग।

रविवार को भी सुबह शीत लहर के बीच शुरूआत हुई। धूप निकलने के बाद लोगों को राहत मिली। रविवार को न्यूनतम तापमान 06 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गलन भरी सर्दी में खासकर स्कूली बच्चों को सुबह विद्यालय जाने में परेशान होना पड रहा है। उनके अभिभावक अपने पाल्यों को पर्याप्त गर्म कपडे पहना कर स्कूल भेज रहे है। जिससे बच्चों को सर्दी से बचाया जा सके। शाम होते ही गलन का एहसास लोगों को फिर से हुआ। दो पहिया वाहन चालक सर्दी से ठिठुरने को मजबूर हुए। उनकों जहां भी अलाव जलता नजर आया वहीं रुक कर हाथ सेकते नजर आए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages