कानपुर, संवाददाता - गीता जयंती सप्ताह के अंतर्गत आज चिरंजी लाल राष्ट्रीय विद्यालय किदवई नगर में न्यास के महामंत्री राजेन्द्र अवस्थी सदस्य श्री श्याम बिहारी शर्मा व राधा कृष्ण त्रिपाठी उपस्थित रहे। विद्यालय में प्रार्थना के बाद श्री श्याम बिहारी शर्मा जी ने गीता पाठ कराया ।गीता पाठ के समय प्रधानाचार्य श्री राम पल साहू, विद्यालय के समस्त शिक्षक, स्टाफ सदस्यगण आदि उपस्थित रहे। महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने छात्रों को बताया कि गीता हमे बताती है हमे पूरी लगन,निष्ठा, और मेहनत से कर्म करना है अर्थात पढ़ाई करना है परीक्षा के परिणाम की परवाह नहीं करना
है। जब भी तनाव हो या किसी समस्या का समाधान समझ में न आए उस समय गीता का अध्ययन करे, आपको समाधान अवश्य प्राप्त होगा। श्री श्याम बिहारी शर्मा जी ने भी बच्चो को बताया किश्रीमद्भगवद्गीता ग एक धार्मिक ग्रंथ होने के साथ ही हमे जीवन जीने की कला भी बताती है। सभी बच्चों ने गीता पढ़ने रुचि दिखाते हुए पढ़ने का आश्वासन दिया। श्री राधा कृष्ण त्रिपाठी जी ने प्रधानाचार्य जी,शिक्षकों एवं सभी स्टाफ को धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment