समय से नहीं मिल रही खाद, पिछड़ रही बुवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 9, 2024

समय से नहीं मिल रही खाद, पिछड़ रही बुवाई

भाकियू पदाधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बांदा, के एस दुबे । कमासिन में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सोमवार को धरना दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। कहा गया कि किसानों को खाद समय से नहीं मिल पा रही है, इसलिए बुवाई का कार्य पिछड़ रहा है। किसान मजबूरन प्राइवेट दुकानों से महंगे दामों में खाद खरीदने को मजबूर हैं। बैंकों से वसूली की नोटिसें किसानों के पास पहुंच रही हैं, इससे किसान परेशान है। कमासिन में किसान यूनियन टिकैत गुट की ब्लॉक इकाई द्वारा किसानो की समस्याओं को लेकर ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय धरना देकर 6 सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्रा को सौंपा है। ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि इंडियन बैंक कमासिन द्वारा किसानों

खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपते किसान।

का उत्पीड़न करने के उद्देश्य से ऋण की वसूली के लिए वसूली प्रपत्र थमाकर डरा धमका रही है जिससे किसान बहुत परेशान है क्योंकि इस वर्ष धान की पैदावार लागत के बराबर भी नहीं निकली है। बिक्री दर भी बहुत कम है, जिस व्यापारी धान को माटी के माल खरीद रहे हैं। इसके अलावा बुवाई के समय में डीएपी और युरिया खाद नहीं मिल पा रही है। किसान प्राइवेट दुकानों से महंगी व नकली खाद खरीद करने को मजबूर हो गए हैं। इन्हीं समस्याओं को लेकर सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करके शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए समस्याओं के निस्तारण के लिए मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान किसान उदयवीर सिंह, मुकेश, आमोद, बृजराज के अलावा तमाम किसान नेता और किसान मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages