कर्वी-राजापुर मार्ग पर हुआ हादसा
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कर्वी-राजापुर मार्ग पर लोढ़वारा गांव के पास शुक्रवार देर शाम मारकुंडी क्षेत्र के टिकरिया के अनिल पाण्डेय (30) पुत्र सुरेश पाण्डेय बाइक से ससुराल बनी दुबारी जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से अनिल को जिला अस्पताल पहुंचाया। डाॅक्टरों ने जांच के बाद अनिल को मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में
अनिल की फाइल फोटो। |
कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि कर्वी-राजापुर मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का खतरा बना रहता है। कई बार प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की गई, लेकिन अब तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया। हादसे के बाद लोगों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण के इंतजाम होते तो ये हादसा नहीं होता।
No comments:
Post a Comment