एक सैकड़ा लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 23, 2024

एक सैकड़ा लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । किरन कालेज चौराहे रोड पर स्थित राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर बुंदेलखंड अध्यक्ष वीरेंद्र साक्षी और पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। इस दौरान लगभग एक सैकड़ा लोगों ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। रालोद कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने बताया कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह किसानों के कल्याण व उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले महान किसान नेता थे। पूर्व जिला अध्यक्ष लखन सिंह और प्रमुख संगठन महासचिव नईम नेता ने बताया कि चौधरी चरण सिंह को किसान, किसानों का मसीहा कहा जाता है।

रालोद में शामिल हुए लोग व मौजूद पदाधिकारी

बुंदेलखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र साक्षी ने जिला व नगर कमेटी के सभी लोगों के कार्य की सराहना की। इस दौरान लगभग एक सैकड़ा लोगों ने राष्ट्रीय लोकदल में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ली, जिसमें संजीव सिंह बबलू, आदित्य निगम नितिन, फैशल खान, ज्ञानेंद्र गुप्ता ,जितेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार, खुर्शीद खान, अनीस खान, राजू भाई, शाहबाज खान, मुस्तकीम, दानिश खान, गरुड़ उद्दीन, वसीम खान, इस्लामुद्दीन ,नफीस खान ,जावेद खान, इदरीश खान, सुनील, दानिश खान, साहिल अयूब खान, आफताब भाई ,तौहीद खान, शादाब खान , नाथूराम, लोटन बाबा, संतोष सोनकर, इशफाक खान, मोहम्मद ताहिर खान, संदीप तिवारी, शाहबाज आलम, मोइन खान, अनवर खान ,अमित गुप्ता, रमजान खान, रिजवान खान, अफसार खान, फैजू खान ,साहिल भाई, इत्यादि लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। इस कार्यक्रम में मुख्य संगठन महासचिव नईम नेता जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार सेन, जिला महासचिव अमित गुप्ता मनीष, जिला सचिव शिवबहादुर सिंह, जिला सचिव अमित सैनी उर्फ राजू सैनी, जिला सचिव अमित गुप्ता रिंकू ,नगर अध्यक्ष राशिद अली, नगर महासचिव पुनीत गुप्ता, याकूब खान आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages