पूर्वांचल ने रीवा को छह विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, December 21, 2024

पूर्वांचल ने रीवा को छह विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी व दीनदयाल शोध संस्थान ने स्थानीय सुरेंद्रपाल ग्रामोदय विद्यालय खेल प्रांगण में चित्रकूट चैलेंज कप 2024 में महिला वर्ग के दो मुकाबले खेले गये। टूर्नामेंट के पहले मैच में मप्र की रीवा व उप्र की पूर्वांचल के बीच मुकाबला हुआ। पूर्वांचल ने रीवा को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को मैच से पूर्व मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री राजेश्वरी द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि संगीता शिवहरे मंडल अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती वंदना पाठक प्रोफेसर रसायन विज्ञान ग्रामोदय विश्वविद्यालय, वरिष्ठ समाजसेवी कल्पना सोनी, प्रभारी नन्ही दुनिया श्रीमती रीना मालवीय, श्रीमती बबीता प्रजापति, पूजा पांडे, सुनीता श्रीवास्तव, दीनू दुबे आदि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच का शुभारंभ कराया। टॉस जीतकर रीवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियंका के शानदार 52 रनों की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रन बनाए। रीवा के छह खिलाड़ियों को रन आउट किया। पूर्वांचल की काजल को दो व प्रिया तथा रिचा को एक-एक विकेट लिये। रीवा ने संघर्ष करके अंत तक मैच को रोमांचक बनाये रखा, लेकिन मैन ऑफ द मैच पूर्वांचल की प्रिया पटेल के संघर्षपूर्ण नाबाद 30 रनों की बदौलत लक्ष्य को एक केवल एक गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और फाइनल में प्रवेश किया।

खुशी जताती टीम।

आज के दूसरे मैच में जबलपुर की महिला टीम ने कानपुर की महिला टीम को आसानी से 8 विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर की टीम अदिति के 17 व स्वीटी के 15 रनों की योगदान से 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 66 रन बनाये। जबलपुर की रिया यादव एवं पायल को दो-दो विकेट लिये। जवाब में जबलपुर की टीम ने 67 रन के लक्ष्य को आफिया की ताबड़तोड़ नाबाद 42 रन की बदौलत केवल 8.2 ओवर में दो विकट खो कर प्राप्त कर लिया। आफिया को दूसरे सेमीफाइनल का मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर वेद प्रकाश मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, शिवकांत त्रिवेदी, प्रवीण तिवारी, कमेंटेटर सर्वेश निगम स्कोरर शशि भूषण सिंह, मनोज सैनी, कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, विजय प्रकाश प्रजापति, रामेश्वर प्रजापति, रमाकांत यादव, मनीष, अंकुर यादव, संजय दुबे, सुनील दुबे आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages