सदर विधायक ने बुंदेली लोककला को दी मदद की गारंटी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 27, 2024

सदर विधायक ने बुंदेली लोककला को दी मदद की गारंटी

दिवारी नृत्यकला प्रतियोगिता को सबने सराहा, दिया मान सम्मान

बांदा, के एस दुबे - आदर्श ग्राम बड़ोखर खुर्द बाॅंदा के परम पवित्र महावीरन के ऐतिहासिक प्रांगण में भारत रत्न तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के सुअवसर पर उ० प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं जनकल्याण समिति बड़ोखर खुर्द बाॅंदा के संयुक्त संयोजकत्व में बुंदेली दीवारी नृत्य मेला महोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ माॅं सरस्वती एवं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त महावीर हनुमान जी एवं स्मृति शेष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को नमन करके दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रकाश द्विवेदी सदर विधायक बाॅंदा ने अपने उदबोधन में रमेश पाल तथा उनकी टीम द्वारा लोक संस्कृति के उन्नयन के लिये किये जा रहे प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की,और कहा कि वह बुंदेली

लोक कला के लिए हर तरह की मदद व गारंटी देने को तैयार हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वर्ण सिंह सोनू ब्लाक प्रमुख बड़ोखर खुर्द, निदेशक संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश अतुल द्विवेदी, मालती बासू चेयरमैन नगर पालिका बाॅंदा, जगराम सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सबल सिंह पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी, शिवकुमार गुप्ता, शिवकरन सिंह, गजराज  सिंह, राकेश सिंह पूर्व पूज्य स्वामी जी महराज भरखरी बी के० सिंह बडे भैया  चेयरमैन, अशोक अवस्थी, अशोक कुमार त्रिपाठी जीतू, सुरेन्द्र कुमार पाठक जिला संघ चालक, ज्योत्सना पुरवार, रमेश पटेल, डा० इन्द्र वीर सिंह राष्ट्रीय कमेन्ट्रेटर, राममूरत सिंह प्रधान भदेहदू, सुमन सिंह पटेल, राम निषाद, दीपक शुक्ला, राकेश दद्दू गुप्ता, अनमोल जड़िया, वृंदावन वैश्य, सुदेश जैन, आदर्श बजरंग इंटर कालेज के प्रबंधक प्रशांत शर्मा जी,पंकज रावत, डा० अर्चना रंजन भारती, अंजू दमेले, डा० रंजन कुमार, आर सी योगा, आर पी तिवारी, चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू, राहुल सिंह, विजय ओमर, निखिल बुंदेली, डा० धनंजय सिंह प्रबंधक नटराज संगीत महाविद्यालय, नंदकिशोर तिवारी भोले महराज, लल्लू शिवहरे, धीरज राजपूत, मुन्ना लाल सोनी, मनु बंसल, सौरभ यादव प्रबंधक श्री कृष्णा हायर सेकेण्डरी स्कूल, राजेश लखेरा, पंकज द्विवेदी, राजीव गुप्ता, रमेश त्रिपाठी, महेश प्रजापति गौ रक्षा समिति, कंधी दुबे पुजारी महावीरन , मुलायम दुबे जी राज नरायण दुबे जी  ,दिलीप द्विवेदी, रघुवीर यादव, शंभू प्रसाद द्विवेदी, प्रशांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी तथा ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे। संगीतकार दयाराम रैकवार ने अपनी लोक गीत गायन शैली से महोत्सव को संगीतमय कर विशिष्ट दिव्यता प्रदान की। बुंदेलखंड दीवारी महोत्सव में बड़ोखर खुर्द की नटराज जनकल्याण समिति के दीवारी कलाकारों की टीम ने संगीत के तीनों आयामों गायन, वादन तथा नृत्य को समेकित करते हुये अदभुत प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।इस अवसर पर रंग-बिरंगे परिधानों से सजे डिंगवाही, तिंदवारा, खांईपार आदि की दीवारी टीमों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राधा प्रजापति झाॅंसी की टीम ने अंतरराष्ट्रीय कलाकारों से सुसज्जित राई नृत्य की संगीतमय प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
   इस समारोह का कुशल संचालन दीनदयाल सोनी ने किया। बुंदेली दीवारी नृत्य मेला महोत्सव में संयोजक एवं दीवारी के *राष्ट्रीय कलाकार रमेश पाल* ने सभी लोककलाकारों का सम्मान शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। समारोह का समापन संयोजक रमेश पाल के आभार उदबोधन से हुआ जिसमें उन्होंने सभी पधारे अतिथियों, कलाकारों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages