बाबा साहेब के नाम पर भाजपा कर रही राजनीति: अनुज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 27, 2024

बाबा साहेब के नाम पर भाजपा कर रही राजनीति: अनुज

एक राजनेता ने वायरल वीडियो में दी गलत जानकारी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक राजनेता ने  बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर विशेष वर्ग को लुभाने का प्रयास करते देखा गया। वीडियो में नेता ने बाबा साहेब को संविधान सभा का अध्यक्ष बताते हुए उनके योगदान को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया, लेकिन तथ्यात्मक रूप से ये जानकारी गलत है। वीडियो में राजनेता के गलत बयान पर सपा पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर संविधान सभा के अध्यक्ष नहीं थे। वे संविधान सभा के अंतर्गत प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। जिसे भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे, लेकिन इस तथ्य को अनदेखा कर नेता ने अपने बयान में भ्रामक जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपाई बाबा साहब के बारे में कुछ पढकर बयानबाजी करें।

 सपा पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव।

सपा पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने कहा कि इस तरह के बयान साबित करते हैं कि कई बार ऐसे नेता केवल वोट बैंक हासिल करने के उद्देश्य से बाबा साहेब का नाम लेते हैं, जबकि उनके विचारों व योगदान की सच्चाई से अनभिज्ञ होते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर आलोचनायें हो रही हैं। वीडियो इस बात का ताजा उदाहरण है कि कैसे बाबा साहेब अंबेडकर के नाम का राजनीतिकरण किया जा रहा है। वीडियो में नेता ने दलित-पिछड़े वर्ग को आकर्षित करने के लिए बाबा साहेब के विचारों व कार्यों का संदर्भ दिया, लेकिन उनकी जानकारी के अभाव से न केवल बाबा साहब की छवि को नुकसान पहुंचाया, बल्कि समाज में भ्रम फैलाने का काम किया। बाबा साहेब अंबेडकर का योगदान समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणा है। समाज को ये समझने की जरूरत है कि केवल नाम लेने से नहीं, बल्कि उनके विचारों को अपनाने व सिद्धांतों पर चलने से ही बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages